शिवपुरी SP की सड़क चौपाल, अचानक से पब्लिक के बीच पहुंचकर सीधा संवाद

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मुख्यमंत्री, डीजीपी एवं उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार, शिवपुरी पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री अमन सिंह राठौड़ ने सोमवार शाम शहर में पैदल भ्रमण किया और कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आमजन, छात्रों, और रेहड़ी-पटरी वालों से सीधा संवाद किया।

एसपी राठौड़ ने शहर के मुख्य चौराहों और बाजारों में पुलिस बल की उपस्थिति बनाए रखने के लिए थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।

सिम विक्रेताओं को फर्जी डॉक्यूमेंट पर सिम न बेचने की चेतावनी
अपने भ्रमण के दौरान, एसपी राठौड़ सबसे पहले पोलो ग्राउंड के पास स्टॉल लगाकर सिम बेचने वाले विक्रेताओं से मिले। उन्होंने सिम आवंटन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली और स्पष्ट हिदायत दी कि बिना डॉक्यूमेंट या फर्जी डॉक्यूमेंट पर सिम बेचे जाने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पार्क में अराजक तत्वों की जानकारी ली, छात्रों से उनके भविष्य पर की चर्चा
इसके बाद, एसपी राठौड़ अपने साथ चल रहे फोर्स और थाना प्रभारियों के साथ वीर सावरकर पार्क पहुँचे। उन्होंने वहाँ घूमने आए लोगों से कानून व्यवस्था के बारे में चर्चा की और यह सुनिश्चित किया कि अराजक तत्वों या बदमाशों द्वारा उन्हें परेशान तो नहीं किया जाता है। साथ ही, पार्क में मौजूद पढ़ने-लिखने वाले छात्रों से उनके आगामी भविष्य के प्लान के बारे में बातचीत की और उन्हें आवश्यक जानकारी दी।

रेहड़ी वालों की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश
शहर के व्यस्ततम चौराहे माधव चौक पर पहुँचकर एसपी ने सड़क किनारे रेहड़ी लगाकर कपड़े व अन्य सामान बेचने वालों से चर्चा की। उन्होंने उनकी पहचान, वे कहाँ से आए हैं और क्या सामान बेच रहे हैं, जैसे विषयों पर जानकारी ली। एसपी ने यातायात थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि वे रोड किनारे सामान बेचने वालों की संपूर्ण जानकारी एकत्र करें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनकी पहचान की जा सके। इस भ्रमण में रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी यातायात, कोतवाली, देहात, फिजिकल तथा अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा।