मात्र ₹6 छात्रवृत्ति से स्कूटी-लैपटॉप तक: विधायक ने किया शिक्षा सुविधाओं में आए बदलाव का जिक्र

Bhopal Samachar

करैरा। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैरा में नि:शुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक रहे इस अवसर पर विधायक खटीक द्वारा विद्यालय के 120 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिलों का वितरण किया गया

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने कहा कि जब वे स्वयं पढ़ाई करते थे, उस समय करैरा विधानसभा क्षेत्र में केवल दो स्कूल हुआ करते थे—एक यही विद्यालय और दूसरा मंगरौनी में आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है और हर गांव में स्कूल स्थापित हो चुके हैं उन्होंने कहा कि यह विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नीतियों और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है

विधायक खटीक ने आगे कहा कि जब हम पढ़ते थे पहले विद्यार्थियों को मात्र 6 रुपये छात्रवृत्ति मिलती थी, लेकिन आज मेधावी छात्रों को सरकार द्वारा स्कूटी, लैपटॉप और बेहतर शिक्षण संस्थानों में प्रवेश जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं जिस मंच से वे आज संबोधित कर रहे हैं, कल उसी मंच से इन्हीं छात्रों में से कोई विधायक, मंत्री, डॉक्टर, पुलिस अधिकारी या सेना में देश की सेवा करने वाला बनेगा

उन्होंने कहा कि जब विद्यार्थी अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तो वे अपने गांव, माता-पिता, विधानसभा, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करते हैं अंत में विधायक खटीक ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने का संदेश दिया

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता बी.के. गुप्ता करैरा तहसीलदार कल्पना शर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रुति मंगल साइकिल प्रभारी विक्रम सिंह चौहान धनीराम यादव, मंडल अध्यक्ष वीनेश गोयल, संजय दुबे, विद्यालय के प्राचार्य अरविंद यादव पूजा शर्मा तेज सिंह भगवान सिंह यादव सतीश राजपूत सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा.