Shivpuri News: ​जमीन में गडा धन खोदने के लिए नाबालिग की बलि देने का प्रयास,शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज ग्राम बनगवां थाना करैरा से एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे नाबालिग बेटे को कुछ लोग हत्या करने की नियत से जंगल में ले जा रहे थे जब मैंने उनसे पूछा तो वह बोले की हमें जमीन से धन निकालना हैं इसलिए तुम्हारे बेटे की बलि देनी हैं, यह बात सुनकर में घबरा गई और मैंने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिया और बलात्कार की कोशिश की,मेरे जेठ ने आकर बेटे को बचाया।

जानकारी के अनुसार लज्जावती कुशवाह पत्नी श्री रघुवर कुशवाह, निवासी ग्राम बनगवां थाना करैरा शिवपुरी ने बताया कि 16 दिसंबर 2025 की शाम करीब 4 बजे की बात है मैं अपने नाबालिग बेटे सुनील के साथ अपने गांव में स्थित घर से करीब 3 किलोमीटर दूर जंगल में कंडे बीन रही थी। तभी जंगल में शालिग्राम एवं उसके साथ अन्य 2 लोग आये और मुझे धमकाते हुए बेटे सुनील को अपने साथ ले जाने लगे।

बली के लिए युवक को ले जा रहे थे कुछ लोग
जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की और पूछा कि मेरे बेटे को कहां ले जा रहे हो तो वह बोले कि हमें जमीन में से धन निकालना हैं इसलिए तुम्हारे बेटे की बली देने के लिए ले जा रहे हैं, और मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिये और मेरा बलात्कार करने की कोशिश करने लगे। तथा लात घूंसों से मेरी मारपीट कर दी और सुनील का अपहरण करके ले जाने लगे।

तभी मेरे बेटे सुनील ने अपने ताऊ वृन्दावन को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। तो आरोपीगण ने सुनील को फोन लगाते देखते ही सुनील के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सुनील के ताउ वृन्दावन अपनी पत्नी सुनीता को साथ लेकर जंगल में खोजबीन करने लगे तो उक्त अनावेदकगण को सुनील को साथ ले जाते हुए मेरे मेरे ताऊ वृन्दावन ने देख लिया तथा रोकने का प्रयास किया तो वह सुनील को छोड़कर भाग गये।