Shivpuri News: सावधानी हटी और गृह प्रवेश कर गए चोर:खुला रह गया दरवाजा और गहने व नकदी ले उड़े बदमाश

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में स्थित महाराणा प्रताप कॉलोनी में एक मकान में चोरो ने गृह प्रवेश करते हुए  लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और लगभग 15 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। हैरानी की बात यह है कि जिस कमरे में चोरी हुई, उसी में गृहस्वामी की बेटी अपने बच्चों के साथ सो रही थी।

जानकारी के अनुसार, पीएचई विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी अशोक कुमार जोशी अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। अशोक कुमार जोशी, उनकी पत्नी प्रभा, बेटे संजू और बेटी वर्षा भूतल पर सोए हुए थे।

उनकी बड़ी बेटी अर्चना अपने बच्चों के साथ दूसरी मंजिल पर बने कमरे में थी, जहां चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। परिजनों के मुताबिक, अर्चना ने रात में कमरे का दरवाजा बंद नहीं किया था। घर का बाहरी दरवाजा भी खुला हुआ था।

आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। उन्होंने कमरे में रखी अलमारी से जेवरात और नकदी चुरा ली। खास बात यह है कि अलमारी को तोड़ा नहीं गया। सुबह जब अर्चना नींद से उठीं, तो उन्होंने नीचे आकर परिजनों को चोरी की जानकारी दी।

चोर कान के बाले, चेन, अंगूठी और पायल सहित लाखों रुपए के जेवरात ले गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिंगरप्रिंट टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि चोरों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।