Shivpuri News: थाने में चल रही थी शिकायत, पीछे से गांव में गूंजी गोलियां, घर पर हमलावरों का तांडव

Bhopal Samachar

कौशल भार्गव करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खड़पुरा के रहने वाले एक यादव परिवार के घर पर बीते मंगलवार की रात्रि 21 राउंड से फायरिंग हुई है,विवाद आपसी बहस का बताया जा रहा है,और यह बहस फायरिंग तक पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि जब पीड़ित यादव परिवार अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट कराने के लिए करैरा थाने में गए के उस समय दूसरे पक्ष के यादव ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर हवाई फायर करते हुए घर में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस का कहना है कि मारपीट का मामला दर्ज किया गया है फायर की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार ग्राम खड़पुरा थाना करैरा के रहने वाले जाहर सिंह यादव ने बताया शिवा यादव और बृजेंद्र यादव के बीच बाइक की कटबाजी को लेकर विवाद हुआ था। मंगलवार दोपहर यह विवाद झगड़े में बदल गया, जिसमें दोनों पक्षों के परिवार के सदस्य भी आमने-सामने आ गए और मारपीट हो गई। शाम को शिवा यादव की शिकायत पर करैरा थाना पुलिस ने बृजेंद्र यादव, प्रिंस यादव और अजब सिंह यादव के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली थी।

अज्ञात लोगों के साथ बंदूकें और लाठियां लेकर उनके घर पहुंचे
जाहर सिंह यादव का कहना है कि मंगलवार को देर शाम में अपने बेटे के साथ एफआईआर दर्ज कराने थाने गया था तभी इसी दौरान शिवा यादव,सौरव यादव, कृष्णा यादव, राजेश यादव, पुष्पेंद्र यादव, अंशुल और गोलू यादव कुछ अज्ञात लोगों के साथ बंदूकें और लाठियां लेकर उनके घर पहुंचे। उस समय घर में महिलाएं ही मौजूद थीं। आरोप है कि हमलावरों ने करीब 20 राउंड फायर किए, पत्थर फेंके और आंगन में खड़ी बाइक की तोड़फोड़ कर दी। जब इस फायरिंग वाले वाले को लेकर पीड़ित परिवार थाने पहुंचा,तो पुलिस ने अभी तक कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की।

बताया जा रहा है कि पुलिस में रिपोर्ट कराने से नाराज यादव परिवार  ने  पीड़ित यादव परिवार के सदस्य को पहले कॉल किया कहा कि आज आमने सामने निवट लेते है। जब पीड़ित परिवार के सदस्य घर से बाहर नहीं आया तो एक दबंग यादवों ने  हवाई फायर करना शुरू कर दिया।  आंगन में खड़ी बाइक को लाठियों से पीटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि पीडिता यादव परिवार के सभी सदस्य सही सलामत हैं, इसके बावजूद आज पीड़ित परिवार करैरा थाने फायरिंग की शिकायत करने पहुंचा,लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की।

यह बोले करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि शाम को हुई मारपीट के मामले में शिवा यादव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। रात में गोली चलने की सूचना मिली है। पुलिस यह जांच कर रही है कि फायरिंग हुई या नहीं और यदि हुई तो किस पक्ष की ओर से। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर आवश्यक कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज की जाएगी।