Shivpuri News: अम्बिका कॉलेज शिवपुरी के डिप्लोमा इन फार्मेसी के सभी स्टूडेंट फैल, कॉलेज पर खडे हुए सवाल

Bhopal Samachar

काजल सिकरवार @ शिवपुरी। शिवपुरी जिले के अंबिका कॉलेज शिवपुरी के डी फार्मेसी के सभी स्टूडेंट्स के फेल होने की खबर मिल रही है। अम्बिका कॉलेज शिवपुरी कई पाठ्यक्रमों के कोर्स संचालित करता है। डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी. फार्मा) एक दो-वर्षीय पाठ्यक्रम है। यह एक अल्पकालिक डिप्लोमा कार्यक्रम है

जानकारी मिल रही है। कि इस कॉलेज में डी फार्मा की डिग्री करने वाले अमित धाकड़,अनुष्का अग्रवाल, चेतन शर्मा, राजाबाबू पटवा, देवकी नंदन कोली, सतीश कुमार जाटव, जीतेन्द्र प्रजापति, कल्याण सिंह खत्री, अभिषेक अग्रवाल, छवि शर्मा, मयंक झा, हुकुम राज, दिनेश शाक्य, नेपाल दांगी, उमेश भार्गव, कृष्णकांत गुप्ता, शिवदत्त उपाध्याय, प्रकृति वर्मा, शिवानी यादव, दीपक जाटव, आयूष शर्मा, संदीप नामदेव, चांदनी पाठक, पवन कुमार गोयल और पीयूष खत्री ने डी फार्मा का कोर्स किया था।

इस वर्ष के डी फार्मा का रिजल्ट घोषित हुआ था इसमें यह 25 स्टूडेंट फैल हो गए है। वही कॉलेज के डारेक्टर ने स्वीकार किया कि 25 नही 32 स्टूडेंटस फैल हो गए है।  छात्रो ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने मोटी फीस ली थी और ना ही इस विषय की कोई क्लासेस लगी है और ना ही कोई प्रेक्टिकल हुए थे इस कारण इस कॉलेज के पूरे स्टूडेंट फैल हो गए।

अम्बिका कॉलेज शिवपुरी कॉलेज के डारेक्टर लोकेश जैन का कहना है कुछ बच्चे पास हुए है उसमें से 32 स्टूडेंट्स फेल हुए है। यूनिवर्सिटी ने पैटर्न बदल दिया था। इस कारण हमारे कॉलेज का रिजल्ट बिगड गया है।