Shivpuri News: जिले से मां कामाख्या देवी के लिए तीर्थ यात्रियों को लेकर ट्रेन हुई रवाना

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 279 तीर्थ यात्रियों को लेकर तीर्थ यात्री स्पेशल ट्रेन बुधवार को सुबह मां कामाख्या देवी, गुवाहाटी असम के लिए तीर्थ दर्शन हेतु रवाना हुई। तीर्थ यात्रियों के साथ दो डॉक्टर, 06 अनुरक्षक एवं 05 पुलिसकर्मी जिसमें 02 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

योजनान्तर्गत शिवपुरी जिले की 08 जनपद पंचायतों एवं 11 नगरीय निकायों से ऑनलाईन कम्पयूटराइज्ड लॉटरी सिस्टम के माध्यम से रेण्डमाईजेशन पश्चात 279 तीर्थ यात्रियों को कामाख्या तीर्थ यात्रा हेतु चयनित किया गया था। सभी तीर्थ यात्रियों को प्रातः वैलकम किट एवं नास्ते के पैकेट वितरित किये गये एवं उनकी सुखद यात्रा के लिये शुभकामनायें दी गई। ट्रेन को नियत समय पर हरी झण्डी दिखाकर रवना किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, भाजपा जिलाध्‍यक्ष जसवंत जाटव, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, नगर पालिका परिषद शिवपुरी की अध्यक्षा गायत्री शर्मा तथा अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। माँ कामाख्या के दर्शन के लिये सभी यात्रीगण अत्यंत प्रसन्न एवं उत्साहित थे।

यह उल्लेखनीय है कि सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान पेयजल, चाय, नाश्ता, भोजन एवं ठहरने आदि की व्यवस्था रेलवे आईआरसीटीसी द्वारा की जाती है। गंतव्य स्थल पर पहुंचने पर स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी के द्वारा की जाती है। जिसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है। यह यात्रा दिनांक 08 दिसम्बर को शिवपुरी वापिस आयेगी।