Shivpuri News: कोलारस पर चोरों का कब्जा, लगातार कट रही है बोरो की केबिल, पुलिस कंप्लेंट भी नही ले रही

Bhopal Samachar

कोलारस। बीते कुछ माह से कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नलकूपों से केबिलों की चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उक्त केबिल चोर गिरोह शासकीय बोर बेलों के साथ-साथ निजी नलकूपों की केबिलों को लगातार निशाना बना रहा है।

विगत 1 माह में नगर पंचायत के बोरों से लगभग 10 बार केबिल चोरी हो चुकि है। जिसमें लंकापुरा, रेलवे स्टेशन रोड का हाइडेंट, रपटे के पास, नर्सरी के पास आदि सभी बोरवेल शामिल हैं। जिसमें लंकापुरा के बोर से लगातार 2 बार दो दिनों के अंदर केबिल चोरी की घटना सामने आई है। लगातार घटित हो रहीं इन चोरियों का खामियाजा कोलारस नगरीय क्षेत्र के आम जनों को भुगतना पड रहा है। क्योंकि नगर पंचायत के सार्वजनिक कूपखननों से केबिल चोरी होने के बाद जल सप्लाई अवरुद्ध हो रही है और पानी के टैंकर भी नहीं भरे हो पा रहे हैं।

जिसके चलते शासकीय विभागों में टैंकर के द्वारा पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है और आम जनों को भी पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। नगर पंचायत की ओर से कोलारस पुलिस थाने में केबिल चोरी की घटनाओं की शिकायतें भी निरंतर की गई हैं। बावजूद कोलारस पुलिस ने चोरी की घटनाओं की कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।

एक तो पुलिस केबिल चोरी करने वालों तक नहीं पहुंच सकी है वहीं चोरी की केबिलें खरीदने वालों को भी अपनी गिरफ्त में लेने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। न केवल नगरीय क्षेत्र में वरन ग्रामीण अंचलों में भी कूपखननं केबिल चोरी के दर्जनों मामले कोलारस थाने तक पहुंचे हैं।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम गोरा कस्बा, रामपुर, लंकापुरा सहित कई क्षेत्र इस समय बोरों की केबिल चोरी करने वाले गिरोह के निशाने पर हैं। जिसके कारण किसान अपनी फसल मे पानी देने के लिए परेशान हैं पुलिस का खुफिया तंत्र इन केबिल चोरी करने वालों को चिन्हित करने में असमर्थ साबित हो रहा है। वहीं पुलिस भी इन चोरियों को हल्के से ले रही है।

पूर्व में घटित हुई बड़ी चोरियां भी नहीं हुई ट्रेस
कोलारस नगर के सदर बाजार में स्थित सर्राफा व्यापारी गिरीश जैन की दुकान पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर पुलिस को चुनौती दी थी। सोने-चांदी की दुकान संचालक गिरीश जैन द्वारा किया जाता है। रात्रि में बीते कुछ माह पूर्व कुछ नकाबपोश अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान को निशाना बनाया था, जिनके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। ये मामला काफी समय तक सुर्खियों में रहा, ये अपने आप में बडी चोरी मानी जा रही है।

 जिसको लेकर जैन समाज व व्यापारी वर्ग के लोग आक्रोशित होकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ तक भी पहुंचे थे। वहीं पडोरा गांव में किशन रावत के निवास पर हुई चोरी का भी खुलासा नहीं हो सका है। इस प्रकार कोलारस सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में घटित हुई बड़ी-बड़ी चोरियों को भी बेनकाब करने में कोलारस पुलिस नाकाम है। किंतु केबिल चोरी जैसी छोटी-छोटी घटनाओं में संलिप्त चोरों को न पकड़ पाना पुलिस की पेट्रोलिंग और मुखबिर तंत्र पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।