शिवपुरी। जिला शिवपुरी के सतनवाड़ा कलां स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कियोस्क में एक बड़े धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कियोस्क संचालक अजय खटीक पर दो खाताधारकों, हरि सिंह बघेल और उनकी पत्नी श्रीमती रामकली बघेल, के खातों से कुल ₹47,000/- धोखे से निकालने का आरोप लगा है। पीड़ित हरिसिंह बघेल एवं पत्नी रामकली बघेल ने थाना सतनवाड़ा में इस संबंध में दो लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कियोस्क के पंजीकृत धारक प्रमोद कुमार सक्सेना का नाम भी उल्लेखित है।
यह है पूरा मामला
शिकायतों के अनुसार, हरिसिंह बघेल और उसकी पत्नी रामकली बघेल ने 07/07/2025 को सतनवाड़ा कलां, नरवर रोड स्थित SBI कियोस्क (CSP Code: 328008456) पर अपना बैलेंस चेक करवाया था। बाद में, दिनांक 05/12/2025 को शिवपुरी मुख्य गुरुद्वारा चौक शाखा से स्टेटमेंट निकलवाने पर पता चला कि उसी दिन उनके खाते (सं. 35389969653) से ₹30,000/- की राशि धोखे से निकाल ली गई है।
इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि इसी दिन, उनकी पत्नी रामकली बघेल (खाता सं. 364229965594) के खाते से भी बैलेंस चेक करने के बहाने ₹17,000/- की धोखाधड़ी की गई है। पीड़ितों ने सतनवाड़ा थाना पर आवेदन देकर आरोपियों पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
यह है पूरा मामला
शिकायतों के अनुसार, हरिसिंह बघेल और उसकी पत्नी रामकली बघेल ने 07/07/2025 को सतनवाड़ा कलां, नरवर रोड स्थित SBI कियोस्क (CSP Code: 328008456) पर अपना बैलेंस चेक करवाया था। बाद में, दिनांक 05/12/2025 को शिवपुरी मुख्य गुरुद्वारा चौक शाखा से स्टेटमेंट निकलवाने पर पता चला कि उसी दिन उनके खाते (सं. 35389969653) से ₹30,000/- की राशि धोखे से निकाल ली गई है।
इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि इसी दिन, उनकी पत्नी रामकली बघेल (खाता सं. 364229965594) के खाते से भी बैलेंस चेक करने के बहाने ₹17,000/- की धोखाधड़ी की गई है। पीड़ितों ने सतनवाड़ा थाना पर आवेदन देकर आरोपियों पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।