Shivpuri News: शिवपुरी बेटी को मायके से विदा नही किया तो दामाद ने कर दिए 3 फायर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना सीमा में आने वाले बिची गांव में डबरा से आए दामाद के साथ बेटी को विदा नही किया तो उसने गुस्से में आकर लगातार 3 हवाई फायर कर दिए। इन फायरो की आवाज सुनकर पूरे गांव में दहशत फैल गई,पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दामाद सहित 2 अन्य लोगों पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

ग्राम बिची निवासी फरियादी सुरेश सिंह रावत उम्र 49 साल पुत्र बाबूलाल रावत ने बताया कि 4-5 दिसंबर की दरम्यानी रात लगभग 1.30 बजे वह अपने घर में सो रहे थे। अचानक बाहर किसी के तेज चिल्लाने की आवाज आई, जिस पर उनकी नींद खुल गई। उन्होंने गेट खोलकर देखा तो पाया कि उनके दामाद विनोद रावत, निवासी कंचनपुर थाना डबरा देहात, अपने दो साथियों-दीपू रावत और गांव के ही शिशुपाल रावत के साथ बाइक से घर के बाहर खड़ा था।

सुरेश ने घर के अंदर से ही पूछा कि इतनी रात में यहां क्यों आए हो। इस पर तीनों ने बेटी को ससुराल नहीं भेजने की बात को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। सुरेश ने आपत्ति जताई तो दामाद विनोद ने बंदूक निकालकर हवा में लगातार तीन फायर कर दिए। गोलियों की आवाज से पूरे गांव में दहशत फैल गई और घर में मौजूद उनकी पत्नी ममता, बड़ी बेटी आशिकी तथा छोटी बेटी करिश्मा घबरा कर जाग गईं।

फायरिंग के बाद तीनों आरोपी तेजी से बाइक पर सवार होकर भाग निकले। जाते-जाते उन्होंने सुरेश को धमकी दी कि यदि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से खत्म कर देंगे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।