Shivpuri News: दामाद ने किया अपने फूफा ससुर का अपहरण, फिरौती में की पत्नी की डिमांड

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना नगर में रहने वाली एक विवाहिता अपनी ससुराल वापस नहीं लौटी तो पति ने अपने साथियों सहित पत्नी के फूफा का अपहरण कर लिया। पति और ससुरालियों ने फूफा के अपहरण कर मारपीट की और फिरौती के बदले पति ने अपनी पत्नी की डिमांड की थी। अपहत्त की पत्नि रन्नौद थाना पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस अपहरण पर तत्काल एक्शन लेते हुए सक्रिय हुई और बंधक को मुक्त कराते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।

रत्रौद निवासी फरियादिया बुआ सीमा गुर्जर ने 4 दिसंबर की शाम 6 बजे रन्नौद थाने आकर बताया कि उनके पति प्रकाश गुर्जर को उनके घर से 6-7 लोग बाइक पर जबरदस्ती ले गए हैं। रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने मामले को गंभीरता से लिया। एसपी शिवपुरी ने अगवा व्यक्ति को जल्द बरामद कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस बल के साथ 32 किमी दूर खोड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम बमेरा के जंगल से प्रकाश गुर्जर को बरामद किया। पुलिस ने एक आरोपी पूजा उर्फ रविंद्र गुर्जर उम्र 29 साल को गिरफ्तार कर लिया है। छह अन्य की तलाश जारी है।

पीड़ित को बमेरा के जंगल से बरामद कर लिया है
लडकी मायके से ससुराल नहीं जा रही थी इसलिए उसके पति और अन्य लोगों ने लड़की के रिश्तेदार का लड़की मायके नहीं जा रही थी। अपहरण कर लिया। अपराध पंजीबद्ध कर पीड़ित को बमेरा के जंगल से बरामद कर लिया गया है। अभी एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है, अन्य की तलाश जारी है। -
अरविंद सिंह चौहान, थाना प्रभारी, पुलिस थाना रन्नौद