Shivpuri News: स्टूडेंट का भोपाल में बलात्कार,कॉलेज से उठाकर ले गए थे अपहरण कर्ता

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज एक युवती अपनी मां के साथ शिकायत करने पहुंची,जहां युवती ने बताया कि कुछ लोग मुझे कॉलेज से यह बोलकर उठाकर ले गये कि हमने तुम्हारे भाई को किडनेप कर लिया। जिसके बाद मुझे वह जबरन भोपाल ले गये, और 4 दिनों तक मुझे अपने साथ एक बंद कमरे में रखा था मेरा बलात्कार किया। और मुझपर दबाव बनाया और पुलिस में मेरे झूठे बयान करवाये गये।

जानकारी के अनुसार निवासी संकट मोचन कॉलोनी थाना पिछोर जिला शिवपुरी के रहने वाली एक पीड़ित युवती ने बताया कि 24 नवंबर 2025 को में कॉलेज पढने गई थी तभी सतेन्द्र लोधी पुत्र सियाराम लोधी मेरा अपहरण करके ले गया ले जाने में उसके चाचा चंद्रभान लोधी एवं बृजेश लोधी निवासीगण ग्राम कन्हारी परगना बसई जिला दतिया द्वारा पूरा-पूरा संरक्षण दिया गया हैं। सतेन्द्र मुझे भोपाल ले गया और मेरा बलात्कार किया, वहीं मुझसे झूठे बयान भी करवाये गये।

दबाव बनाते हुए अपने पक्ष में कर लिया बेटी को
वहीं पीड़िता के पिता का कहना हैं कि हमने पिछोर थाने पर जाकर बेटी की तलाश के लिए गुमशुदगी दर्ज करवाई गई जिसमें पुलिस द्वारा 05 दिसंबर 2025 को बेटी को बरामद किया गया। उसके बाद मैं व मेरा पूरा परिवार थाने पहुंचा, तब पता चला कि आरोपी गणों द्वारा मेरी बेटी को अपने पक्ष में करके उसपर दबाव बनाकर स्वयं के पक्ष में बयान करवा लिये गये।  

पूछताछ करने पर बेटी ने बताई पूरी घटना
जिसके बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बेटी को हमारे सुपूर्द कर दिया, तब बेटी ने हमें बताया कि सतेन्द्र लोधी ने मेरे साथ बलात्कार किया और धमकी दी कि तूनें अपने माता-पिता या परिवार के सदस्यों को बताया तो तुझे व तेरे परिवार के सदस्यों को जान से मार देगें। जब मैंने इस संबंध में थाना पिछोर पर बताया तो पुत्री का मेडिकल परीक्षण होना चाहिए लेकिन वहां मेडिकल परीक्षण नहीं हुआ।

पुन: अपहरण कर सकते हैं आरोपी मेरी बेटी का

अब सतेन्द्र लोधी व उक्त संरक्षणकर्ताओं द्वारा मेरी बेटी का पुनः अपहरण करने की एवं मुझे व परिवार के सदस्यों को जान से मारने की व झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही हैं, जिससे में व मेरी पुत्री एवं परिवार के सदस्य काफी भयभीत बने हुए है उक्त लोग हमारे साथ कभी भी कोई घटना दुर्घटना घटित कर सकते है या करवा सकते है या किसी झूठे केस में फंसा सकते हैं, इसलिए उक्त सतेन्द्र लोधी व संरक्षण कर्ताओं के विरूद्ध प्रकरण कायम किया जाना व जानमाल की रक्षा किया जाना आवश्यक है।