shivpuri news : पिता ने बताई बेटे की काली करतूत, नाबालिग पोती को बनाना चाहता है हवस का शिकार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में स्थित नया रेलवे स्टेशन माल गोदाम के पास रहने वाले एक वृद्ध अपनी 13 साल की पोती के साथ एसपी ऑफिस अपने बेटे के शिकायत करने पहुंचा था। वृद्ध ने अपने बेटे की काली करतूत एसपी को बताई। वृद्ध का कहना था कि उसका बेटा नशे की हालत में अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बनाना चाहता है।

वृद्ध ने कहा कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसका बेटा काफी समय से प्रार्थी और परिवार के अन्य सदस्यों को काफी परेशान रहा है। बेटा प्रतिदिन नशा करके परिजनों के साथ मारपीट गाली गलौज करता है।

उसने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। प्रतिदिन नशा करके आता है और स्वयं की 13 साल की नाबालिग बेटी के साथ अभद्रता—अश्लीलता और छेडछाड करता है और उसे अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता है। वृद्ध पिता ने बताया कि उसने अपने बेटे को अपने स्तर पर कई बार समझाने  का प्रयास किया लेकिन वह नही मानता और नशा कर घर में उत्पात मचाता है वृद्ध को आशंका है कि कहीं उसकी नाबालिग पोती के साथ कोई दुखद घटना नहीं घट जाए। बेटे पर उचित कार्यवाही के लिए वृद्ध ने एसपी शिवपुरी को आवेदन सौंपा है।