भारतीय जनता पार्टी ब्राह्मणों के अपमान को नापतौल रही है, CM हाउस का होगा घेराव

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला कार्यकारिणी की साप्ताहिक बैठक  रविवार को वार्ड क्रमांक 01 में   प्रधान कार्यालय बड़े हनुमान जी तुलसी आश्रम के परशुराम सभा कक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में तय हुआ सवर्ण समाज अब अपना अपमान सहन नहीं करेगा,राजनीतिक दल इस मामले में नाप तौल कर रही है,अभी तक ब्राह्मणों की बेटियों के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोलने वाले वर्मा के खिलाफ कार्यवाही ना होना इस बात का सबूत है। इस कारण स्वर्ण समाज 14 दिसंबर को सीएम हाउस का घेराव करेगा। 

इस बैठक में सबसे पहले भगवान परशुराम के चित्र पर बैठक के ग्वालियर से पधारे  मुख्य अतिथि पंडित फौजी ललित प्रसाद मिश्रा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित गौरव व्यास एडवोकेट हाई कोर्ट ग्वालियर  एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित  गजेंद्र शर्मा ग्वालियर वाले व पंडित पुरुषोत्तम कान्त शर्मा जिला अध्यक्ष शिवपुरी ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सभी उपस्थित विप्र बंधुओ ने पुष्पा अर्जुन कर बैठक का शुभारंभ किया

इसके बाद संयुक्त रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा पंडित कुंज बिहारी पाराशर ने स्वागत भाषण दिया मुख्य अतिथि पंडित फौजी ललित प्रसाद मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि 14 दिसंबर रविवार को भोपाल में पूरे प्रदेश के हर जिले से सवर्ण समाज एवं विप्र समाज पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास को घेरा जाएगा तथा आई ए एस संतोष वर्मा के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग एडवोकेट अनिल मिश्रा के नेतृत्व में किया जाएगा।

एडवोकेट गौरव व्यास ने कहा कि सामाजिक संगठन व्यक्ति के विकास के साथ-साथ समाज एवं देश की उन्नति की धुरी के सूत्रधार है, यही से व्यक्ति संगठन एवं भाईचारे के सूत्र सीखना है ,जो आगे चलकर व्यक्ति एवं समाज के विकास में सहायक होते है । समाज के राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, विकास से ही सही मायने में देश का विकास संभव है । इस कारण से भारतीय परिवेश में सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका है ।उक्त विचार अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के  पंडित राम प्रकाश शर्मा  ने  बैठक में व्यक्त कीजिए।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री कैलाश नारायण भार्गव ने बताया कि प्रारंभ में पदाधिकारी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया उसके बाद  अतिथियों का स्वागत किया ।  जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने कहा कि "ब्राह्मण की बेटी " चाहने वाले आई ए एस संतोष वर्मा के खिलाफ ब्राह्मण व सवर्ण संगठनों में उबाल है, लेकिन आरक्षण, दलित, सवर्ण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर नफा, नुकसान को भांपते हुए अधिकारी ,राजनीतिक दल,व भाजपा पार्टी के नेतागण चुप्पी  साधे हुए है।

हालांकि भाजपा और कांग्रेस के कुछ ब्राह्मण नेताओं ने अधिकारी के बयान की निंदा करते हुई उन पर कार्रवाई की मांग की है।  किसी भी मुद्दे पर एक दूसरे को परास्त करने को आतुर रहने वाली भाजपा और कांग्रेस में इस मुद्दे पर कोई उत्तेजना नहीं देखी। हालांकि कुछ नेताओं ने व भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने संसद भवन में केंद्रीय कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह  मुलाकात करते हुए ठोस एक्शन लेने की अपील की है।

आईएएस बर्मा के बयान की आलोचना करते हुए कार्रवाई की मांग जरूर की पर अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ है अगर किसी और धर्म जाति की बात होती तो फेसबुक ट्विटर पर न जाने कितने बयान आ जाते।

पंडित  कैलाश नारायण मुद्गल संगठन के कार्यों को गति देने एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। पंडित कुंज बिहारी पाराशर ने कहा कि समाज के संगठन के कई उद्देश्य हो सकते है लेकिन मुख्य रूप से यह समाज की सदस्यों के बीच सहयोग व्यवस्था और विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करता है सामाजिक संगठन व्यक्तियों समूह और संस्थाओं के बीच संबंधों और अंत क्रिया का एक व्यवस्थित ढांचा है जो सामाजिक जीवन को व्यवस्थित करता है।

पंडित यशवंत भार्गव ने कहा कि समाज को संगठित करने के लिए सबसे पहले लोगों में आपसी विश्वास और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना होगा इसके लिए हमें सभी को समान रूप से सम्मान देना होगा भेदभाव से बचना होगा और सभी के साथ न्याय पूर्ण व्यवहार करना होगा। पंडित  महेंद्र दुबे ने कुछ विशिष्ट सुझाव देते हुए कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं सामुदायिक मिलन समारोह तथा खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अगर समाज में होती रहे तो लोगों को एक साथ लाया जा सकता है। बैठक में मुख्य रूप से बालकृष्ण शर्मा राजकुमार सडैया गजानन शर्मा चंद्रशेखर दांतरे डॉक्टर गोविंद बिरथरे देवेंद्र कन्हैया सुरेश पाराशर सुरेंद्र पाठक संजय शर्मा पत्रकार,  आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन  महावीर मुद्गल ने किया अंत में जिला महामंत्री  एन पी अवस्थी ने धन्यवाद दिया।