पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा की खोड चौकी में आने वाले ग्राम आसपुर में निवास करने वाली एक 28 साल की विवाहिता की लाश घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। लाश को फांसी के फंदे पर लटका पड़ोसियों ने देखा था। वही विवाहिता के मायके पक्ष के लोग इस घटना में हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है।
जानकारी के अनुसार आसपुर में रहने वाली 28 साल की विवाहिता खुशबू यादव का पति राजा यादव अपने बच्चों को लेकर इलाज कराने के लिए खोड डॉक्टर के यहां गया था। खुशबू घर मे अकेली थी।
शनिवार को शाम के समय एक पड़ोसन उसके घर जाकर घरेलू लेकर सामान आया तो देखा तो दरवाजा बंद था। उसने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो उसने खिड़की से अंदर झाक कर देखा तो पड़ोसी ने देखा की खुशबू यादव फांसी के फंदे पर लटकी है।
इस घटना के बाद खुशबू के पडौसी एकत्रित हो गए और उन्होने राजा यादव को इस मामले की सूचना दी। मामले सूचना मिलते ही खोड चौकी प्रभारी कुसुम गोयल मौके पर पहुंची,मौके पर पहुंची पुलिस ने खुशबू को फंदे से नीचे उतारते हुए घटनास्थल की जांच करते हुए लाश को पीएम के लिए पहुंचाया और इस मामले मे मर्ग कायम कर लिया है।