SHIVPURI-SAMACHAR, 4 STORY IN ONE NEWS, भाई ने भाई कर दी हत्या,24 घंटे में पांच मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटो मे एक हत्या और अन्य हादसे में 5 मौत होने की खबर मिल रही है। सिरसौद गांव में भाई ने एक भाई को जब तक पीटा जब तक सकी मौत नहीं हो गई। वही एक युवक की मौत करंट लगने से हुई है। नरवर थाना सीमा में बाइक एक्सीडेंट में 2 युवक की मौत हुई है। खोड चौकी क्षेत्र में 28 साल की विवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी मिली है।

शराब के कारण भाई की पीट पीटकर हत्या
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा में आने वाले रायचंद खेड़ी में एक छोटे भाई ने अपने बडे भाई को खटिया से बांधकर पीट पीटकर हत्या कर दी। भाई ने भाई को जब तक मारा जब तक वह मर नहीं गया।  घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय ब्रज जाटव शिवपुरी शहर में टेंट हाउस पर मजदूरी करता था और छुट्टी मिलने पर गांव आता था। शनिवार शाम को वह शराब पीकर अपने घर पहुंचा। घर पर मौजूद उसके 30 वर्षीय छोटे भाई संतोष जाटव से शराब पीने को लेकर उसका विवाद हो गया। संतोष ने ब्रज से शराब की बजाय घर का सामान लाने की बात कही। बताया गया है कि संतोष की मानसिक स्थिति कमजोर थी।

इसी बहस के दौरान संतोष का गुस्सा भड़क उठा। उसने घर में रखी खटिया का बेंत उठाया और ब्रज जाटव की छाती पर कई बार वार किए। इन वारों से ब्रज गंभीर रूप से घायल हो गया।

ब्रज जाटव के भाई मोहन सिंह जाटव के मुताबिक, जब यह झगड़ा हुआ तब घर में कोई नहीं था, वह मजदूरी करने गए हुए थे। सूचना मिलने पर मोहन सिंह घर पहुंचे और ब्रज जाटव को तुरंत जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने ब्रज को मृत घोषित कर दिया। मोहन सिंह ने बताया कि ब्रज और संतोष दोनों अविवाहित थे। ब्रज 10 दिन बाद गांव लौटा था और अपने साथ सब्जी, फल व अन्य सामान भी लाया था।

विवाद के बाद संतोष ने ब्रज की हत्या कर दी और घर में ही बैठा रहा। बाद में पुलिस उसे पकड़कर अपने साथ ले गई। सिरसौद थाना प्रभारी मुकेश दुबौलिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी संतोष जाटव के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

दो युवकों की मौत,परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम
शिवपुरी जिले के भीतरवार–मगरौनी रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास शनिवार शाम हुए सड़क हादसे के बाद रविवार को नरवर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों सूरज आदिवासी और घनश्याम आदिवासी की मौत के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम उपरांत नरवर अनाज मंडी के बाहर दोनों शव रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान एक घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा।

फरियादी लक्षी आदिवासी निवासी हरसी, बेलगढ़ा, ग्वालियर ने बताया कि उसका बेटा सूरज गांव के घनश्याम और बबलू के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम भीमपुर गमी में जा रहा था। शाम 5–6 बजे के बीच निकले तीनों को रात करीब 8 बजे कैरूआ हनुमान मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सूरज और घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बबलू गंभीर रूप से घायल होकर ग्वालियर रेफर किया गया है।

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप  
रविवार को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द किए जाने के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे। उनका आरोप था कि दुर्घटना को कई घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस फरार अज्ञात वाहन और चालक को पकड़ने में नाकाम रही है। ग्रामीणों ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने की मांग भी की।

पुलिस ने समझाइश देकर खुलवाया जाम  
स्थिति की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों से चर्चा की। आश्वासन दिए जाने के बाद परिजनों ने जाम समाप्त कर दिया। करीब एक घंटे चले चक्का जाम के कारण आने-जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने इस प्रकरण में अपराध क्रमांक 268/25 धारा 281, 125(A), 106 BNS के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश तेज कर दी है।

सुरवाया थाना सीमा में युवक की करंट से मौत
शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के खेरोना गांव में रविवार सुबह एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। 25 वर्षीय भूरा गुर्जर अपने खेत में सिंचाई कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद भूरा गुर्जर अपनी गेहूं की फसल में पानी देने खेत गया था। बताया जा रहा है कि खेत में पड़े एक तार में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आने से उसे जोरदार झटका लगा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

दोपहर के समय जब परिजन खेत पहुंचे, तो उन्होंने भूरा गुर्जर का शव खेत में पड़ा देखा। इस दृश्य को देखकर परिजन सदमे में आ गए। भूरा की उम्र 25 वर्ष थी और उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। इस आकस्मिक घटना से परिवार और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

28 साल की विवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी मिली
पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा की खोड चौकी में आने वाले ग्राम आसपुर में निवास करने वाली एक 28 साल की विवाहिता की लाश घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। लाश को फांसी के फंदे पर लटका पड़ोसियों ने देखा था। वही विवाहिता के मायके पक्ष के लोग इस घटना में हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है।
 
जानकारी के अनुसार आसपुर में रहने वाली 28 साल की विवाहिता खुशबू यादव का पति राजा यादव अपने बच्चों को लेकर इलाज कराने के लिए खोड डॉक्टर के यहां गया था। खुशबू घर मे अकेली थी।

शनिवार को शाम के समय एक पड़ोसन उसके घर जाकर घरेलू  लेकर  सामान आया तो देखा तो दरवाजा बंद था। उसने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो उसने खिड़की से अंदर झाक कर देखा तो पड़ोसी ने देखा की खुशबू यादव फांसी के फंदे पर लटकी है।

इस घटना के बाद खुशबू के पडौसी एकत्रित हो गए और उन्होने राजा यादव को इस मामले की सूचना दी। मामले सूचना मिलते ही खोड चौकी प्रभारी कुसुम गोयल मौके पर पहुंची,मौके पर पहुंची पुलिस ने खुशबू को फंदे से नीचे उतारते हुए घटनास्थल की जांच करते हुए लाश को पीएम के लिए पहुंचाया और इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।