शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज एक बुजुर्ग शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरे खाते से फ्रॉड पर मेरी वर्षों की जमा पूंजी निकाल ली गई,जब मैंने बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि फिंगर फिंट द्वारा खाते से राशि निकाल ली गई। इस प्रकार की अज्ञात व्यक्ति ने साइबर धोखाधड़ी कर खाते से राशि निकाल ली।
जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह लोधी पुत्र गिरवर सिंह लोधी निवासी ग्राम पिपरा पोस्ट पिपरा थाना बामौरकलां शिवपुरी ने बताया कि 8 दिसंबर 2025 को पैसे निकालने के लिए गया तो मुझे पता चला कि मेरे खाते से 3,43,300/- रुपये की राशि मेरे खाते से किसी साइबर अपराधी द्वारा कटौत्रा कर ली गई है जब मैंने अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया।
जिसमें मुझे पता चला कि राशि क्लोन फिंगरप्रिंट के माध्यम से कटौत्रा की गई जबकि मेरे द्वारा फिंगर फिंट के माध्यम से पैसे नहीं निकाले गये है।
राशि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल ली गई। मैं काफी आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित हूं, तथा मेरे परिवार के ऊपर भूखा मरने की स्थित आ गई है।
मैंने यह राशि फसल से एकत्रित कर खाते में जमा की थी,लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस प्रकार फ्रॉड कर मेरे खाते से राशि निकाल ली गई हैं में मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान बना हुआ हूं। उक्त व्यक्ति की जांच कर उस पर कार्यवाही की जाये और मेरी राशि को मुझे वापस दिलवाई जानी चाहिए।
जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह लोधी पुत्र गिरवर सिंह लोधी निवासी ग्राम पिपरा पोस्ट पिपरा थाना बामौरकलां शिवपुरी ने बताया कि 8 दिसंबर 2025 को पैसे निकालने के लिए गया तो मुझे पता चला कि मेरे खाते से 3,43,300/- रुपये की राशि मेरे खाते से किसी साइबर अपराधी द्वारा कटौत्रा कर ली गई है जब मैंने अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया।
जिसमें मुझे पता चला कि राशि क्लोन फिंगरप्रिंट के माध्यम से कटौत्रा की गई जबकि मेरे द्वारा फिंगर फिंट के माध्यम से पैसे नहीं निकाले गये है।
राशि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल ली गई। मैं काफी आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित हूं, तथा मेरे परिवार के ऊपर भूखा मरने की स्थित आ गई है।
मैंने यह राशि फसल से एकत्रित कर खाते में जमा की थी,लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस प्रकार फ्रॉड कर मेरे खाते से राशि निकाल ली गई हैं में मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान बना हुआ हूं। उक्त व्यक्ति की जांच कर उस पर कार्यवाही की जाये और मेरी राशि को मुझे वापस दिलवाई जानी चाहिए।