SHIVPURI NEWS: प्लॉट बेचने के नाम पर महाराज सिंह से हड़पी राशि, नहीं दिया प्लॉट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय पर हुई जनसुनवाई में एक परिवार शिकायत लेकर पहुंचा कि एक व्यक्ति ने प्लॉट की एडवांस राशि 1.27 लाख रुपये लेने के बाद प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कराई, और जब उस व्यक्ति से पैसे वापस मांगे तो वह गाली-गंलौच करने पर उतारू हो गया।

जानकारी के अनुसार पीड़ित महाराज सिंह कुशवाह पुत्र श्यामलाल कुशवाह निवासी विष्णु मंदिर के पीछे इंदिरा कॉलोनी शिवपुरी ने बताया कि उन्होंने धर्मेंद्र परिहार से एक प्लॉट खरीदने के लिए 9 अगस्त 2021 को एडवांस राशि दी थी, लेकिन चार महीने बाद भी रजिस्ट्री नहीं हुई और न ही रुपये वापस मिले। जब पीड़िता ने धर्मेंद्र से रुपये मांगे, तो उसने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

महाराज सिंह कुशवाह ने बताया कि 4 दिसंबर 2025 को पुलिस कोतवाली शिवपुरी में लिखित आवेदन दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि धर्मेंद्र परिहार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उनके रुपये वापस दिलाए जाएं।