काजल सिकरवार @ शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा नगर में स्थित पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल आईटीबीपी व शासकीय संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय न्यू कॉलोनी करैरा में पिछले 10 सालों से बंदरों का आतंक हैं। बंदरों के लगातार स्टूडेंट्स पर हमलो के कारण दरवाजा बंद करके शिक्षकों पढना पढता है। इन बंदरों से क्षेत्रवासी इतने परेशान, भयभीत,डरे हुए हैं कि अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाते, वहीं बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं तो बंदर कहीं से भी कूंद आते हैं।
शिक्षक राजकुमार गुप्ता का कहना है कि में 2015 से यहां उपस्थित हूं और में यहां जब से आया हूं इन बंदरों का आतंक बना हुआ हैं हम कई बार संबंधित अधिकारियों से इन बंदरों को हटवाने की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन परिणाम जीरों हैं इन बंदरों की वजह से हमें बच्चों को पढ़ाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं, हम कमरों का गेट लगाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं और एक बार शिवपुरी से अधिकारी के सामने एक बच्ची को तक काट लिया था,उसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं। बस अधिकारी आते हैं और देखकर चले जाते हैं कई बार निरीक्षण हो चुका हैं।
नगर वासियों का कहना हैं कि आज से 10 साल पहले करैरा की निचली बस्ती में बंदरों का आतंक था,लेकिन आज इन 10 सालों में करैरा में बंदरों की संख्या हजारों में हो चुकी है,जिसकी वजह से एक डेढ़ साल में ऊपरी बस्ती जहां स्कूल, छात्रावास एवं बस्तियां हैं वहां बंदर का आतंक पर्याय बन चुके हैं।
जिसके कारण ना तो हम सुकून से अपने काम कर पाते हैं और ना ही हमारे बच्चे स्कूल जा पाते हैं, और अभी तक कई बच्चों पर यह बदंर हमला कर चुके हैं, नगर की जनता इन बंदरों से काफी परेशान हैं अभी तक नगर परिषद अध्यक्ष, एसडीएम आदि से शिकायत कर चुके हैं,लेकिन नतीजा जीरों हैं।
10वीं कक्षा के छात्र पुष्पेन्द्र का कहना हैं कि हम क्लास लेते हैं और कभी भी बदंर हमारी क्लास में घुस आते हैं। में 7वीं कक्षा से यहां पढ रहें हैं तो तब से ही यह परेशानी बनी हुई है बंदर कभी भी हम पर हमला कर देते हैं और अभी एक बच्चे को भी काट लिया था। 10वीं कक्षा के छात्र प्रदीप बघेल ने बताया कि यहां पर बंदर बहुत ज्यादा हैं और बच्चों को भी काट लेते हैं और हमारी क्लास में भी आ जाते है।
वहीं महिला शिक्षक प्रतिभा ने बताया कि मैं पिछले 2 सालों इस स्कूल में पढ़ा रही हूं और 6, 7 वीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाती हूं और बंदर कहीं से भी आ जाते हैं जिसकी वजह से पूरी क्लास में शोर मच जाता हैं बच्चों को हर समय यह डर सताता रहता हैं कि कहीं से बंदर अंदर ना घुस आये। करैरा के जनपद अध्यक्ष अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव का कहना हैं कि मैं जल्द ही उपर बात करता हूं और इस समस्या का समाधान करवाता हूं।