Shivpuri News: ब्राह्मण बेटियों पर बदजुबानी करने वाले IAS संतोष वर्मा का विरोध,लेकिन नेताओं का मौन व्रत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज मंगलवार को सनातन एवं ब्राह्मण समाज द्वारा कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस ज्ञापन में आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों के लिए कथित तौर पर आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा के प्रयोग पर गंभीर आपत्ति व्यक्त की गई।

आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ शिवपुरी में विरोध प्रदर्शन के साथ माधव चौक चौराहे पर दोपहर 12 बजे पुतला दहन किया जाएगा। इसके बाद जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस पूरे मामले मे भारतीय जनता पार्टी के वह नेता जो समाजवाद पर उपस्थिती दर्ज कराते है  पार्टी से टिकट की मांग करते है उन्होंने इस मामले मे सार्वजनिक रूप से रोष व्यक्त किया है और ना ही अपनी पार्टी और सरकार से आईएएस संतोष शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने का बयान दिया है,अभी तक शिवपुरी जिले के किसी भी भाजपा के ब्राह्मण नेता का बयान नहीं आया है,इस बयान के बाद उनका मौन व्रत शुरू हो चुका है।
 
इस मामले में सनातन एवं सपूर्ण सर्व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञापन माध्यम से मांग की कि अधिकारी संतोष वर्मा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए और उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करे और अधिकारियों को संवेदनशीलता से कार्य करने के लिए प्रेरित करे।

प्रतिनिधियों ने कहा कि ये मामला केवल एक समाज की अस्मिता से नहीं, बल्कि प्रशासनिक मर्यादा और महिला सम्मान से भी जुड़ा है। उनका कहना था कि किसी भी सरकारी अधिकारी द्वारा ऐसी भाषा का प्रयोग देश की सेवा शपथ के विरुद्ध है और इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में ब्राह्मण समाज में गहरा रोष देखा जा रहा है।

स्थानीय स्तर पर बैठकें आयोजित की जा रही हैं और कई सामाजिक संगठनों ने भी इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलनात्मक कदम भी उठाए जाएगे। इन्हीं सभी मांगों को लेकर आज जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक दोपहर 12 बजे प्राईवेट बस स्टेण्ड से माधव चौक, कोर्ट रोड़ होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।