SHIVPURI NEWS: नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार,आगरा से किया बरामद

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा की लुकवासा चौकी क्षेत्र में निवास करने वाली नाबालिग बीते 20 नवंबर को अपने घर से गायब हो गई। परिजनों ने अपने स्तर से उसे तलाशने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके,अंत:परिजनों ने कोलारस थाने में इस मामले की सूचना दी।

कोलारस पुलिस ने परिजनों की सूचना पर नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज करते हुए उसकी खोजबीन शुरू कर दी। नाबालिग को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से बरामद कर लिया है। बरामद नाबालिग ने बताया कि उसका शादी के बहाने युवक ने शारीरिक शोषण किया है।

लुकवासा चौकी प्रभारी बैजनाथ मिश्र ने बताया कि यूपी के आगरा निवासी विष्णु उम्र 20 साल पुत्र भोंदू राम प्रजापति शादी के बहाने बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया था। नाबालिग के साथ ज्यादती भी की। इसलिए बीएनएस की धारा 64(2) (आई), 87 एवं पॉक्सो एक्ट इजाफा कर विष्णु प्रजापति को 30 नवंबर को विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जेल भेज दिया है।