शिवपुरी के 13 हजार दिव्यांगों की परेशानी खत्म, प्रशासन पहुंचेंगा घर, मुफ्त उपकरण

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अब जिले में अब कोई भी दिव्यांग बिना उपकरण के नहीं रहेगा। प्रशासन ने सभी 13 हजार दिव्यांगजनों की वास्तविक जरूरतों की पड़ताल करने का निर्णय लिया है। इसके लिए टीमें घर-घर जाकर दिव्यांगों की श्रेणी, स्थिति और आवश्यक उपकरणों की पहचान करेंगी तथा यह भी तय करेंगी कि उन्हें उपकरण कब तक उपलब्ध कराए जाएंगे।

उपसंचालक सामाजिक कल्याण नम्रता गुप्ता ने बताया कि एलिम्को के सहयोग से शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, ट्राइसाइकिल सहित अन्य सहायक उपकरणों का वितरण होगा। कई दिव्यांगजन जनसुनवाई, कार्यालयों और जनप्रतिनिधियों के पास अपनी पीड़ा व्यक्त करते रहे हैं, इसलिए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने निर्देश दिए कि अब दिव्यांगों को दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जपं में 4 से 12 दिसंबर तक लगेंगे शिविर
4 दिसंबर को जनपद पंचायत पिछोर, नप पिछोर
5 दिसंबर को जपं करैरा
6 दिसंबर को जनपद पंचायत बदरवास में इसके साथ ही न.पं. बदरवास एवं न.पं. रन्नौद रहेंगे।
8 दिसंबर को जनपद पंचायत पोहरी में आयोजित होगा। न.पं. पोहरी, न.पं. बैराड़ रहेंगे।
9 दिसंबर को जनपद पंचायत खनियाधाना में आयोजित होगा। इसमें सम्मिलित निकाय में न.पं. खनियाधाना रहेगा।
10 दिसंबर को जपं नरवर में आयोजित होगा। इसमें सम्मिलित निकाय में नरवर और मगरौनी रहेगा।
11 दिसंबर को जनपद पंचायत कोलारस में, न.पं. कोलारस ।
12 दिसंबर को जपं शिवपुरी में आयोजित होगा।