Shivpuri News: लगेगा छप्पन भोग दरबार, सजेगा फूल बंगला होगी भजन संध्या

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कैलामाता सनातन धर्म एवं हिन्दू उत्सव समिति शिवपुरी के तत्वाधान में आगामी 20 एवं 21 दिसम्बर को मां भगवती कैला माता का चतुर्थ विशाल जागरण का भव्य आयोजन स्थानीय होटल मातोश्री ग्वालियर बायपास पर किया जा रहा है। इस दौरान जहां 20 दिसम्बर को जागरण होगा तो वहीं मॉ के दरबार में छप्पन भोग दरबार लेगा और फूल बंगला सजाते हुए भव्य भजन संध्या का आयोजन भी होगा जिसमें दूर-दराज से आने वाले भजन कलाकार मां के भजनों की प्रस्तुति देकर माँ की आराधना करेंगें।

इसके साथ ही रात्रि जागरण समापन उपरांत हवन,पूर्णाहुति एवं कन्या भोज के साथ प्रसाद वितरण करते हुए कार्यक्रम को विराम दिया जाएगा। इस आयोजन को लेकर समस्त धर्म प्रेमीजन इस भव्य आयोजन में सहभागिता करने के लिए आगामी 14 दिसम्बर को मॉ कैला माता दरबार में पहुंचकर प्रार्थना करेंगे और इस भव्य आयोजन में मां का बुलावा भी करेंगे और चुनरी व प्रसाद अर्पित करेंगें।

कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्व गजानन गणेश का किया पूजन और देवी मंदिरों पर अर्पित किए नारियल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गजानन गणेश जी महाराज का पूजन कर मां कैला माता, मां चामुंडा मैया, भैरव बाबा, मां राजेश्वरी, मां नागेश्वरी, मां काली माता, मां सिद्धेश्वर कैला माता, मां पूर्ण कामेश्वरी मंदिर पर पहुंचकर माता के दरबार में भेंट चढ़ाते हुए नारियल लगाया गया एवं जागरण एवं भंडारे को सफल बनाने की प्रार्थना करते हुए बुलावा दिया गया।

यहां समिति का पहला कार्यक्रम माता का बुलावा मां कैला चामुंडा मां को लेने सभी भक्त गणों के द्वारा करौली माता दर्शन हेतु आगामी 14 दिसंबर रविवार को समिति की एक बस रवाना होगी जो सुबह 5:30 एकत्रीकरण मातो श्री पैलेस होटल से होकर 6 बजे रवाना होकर 8 बजे छम छमा हनुमान जी दर्शन एवं स्वल्पाहार कर प्रात: 10.30 बजे मां कैला देवी गुफा के लिए रवाना होंगे, यहां समिति के सभी साथीगण मिलकर प्रसाद बनाएंगे और उसका भोग माता को लगाया जाएगा तत्पश्चात 2 कैला देवी दर्शन होंगे और सायं 4 बजे वापसी होगी जहां से रात्रि 8 बजे शिवपुरी पहुंचेंगें। इसके साथ ही समिति के सभी साथीगण जो मां कैला देवी चलना चाहते हो वह वह मो.08319821129 एवं 09340854541 पर संपर्क कर अपना स्थान सुनिश्चित करा सकते है।