shivpuri news : मनचले आशिक ने दी 9वीं क्लास की स्टूडेंट को एसिड अटैक की धमकी-शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज एक मनचले आशिक की शिकायत की गई है,शिकायतकर्ता स्टूडेंट का कहना है कि इस युवक के कारण उसका स्कूल कॉलेज जाना बंद हो गया है। युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत की,विरोध करने पर बलात्कार अपहरण और चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी है। इस मामले की एफआईआर पिछोर थाने में दर्ज कराई थी लेकिन ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण उक्त युवक स्टूडेंट का फिर परेशान कर रहा है।

शिकायत के अनुसार पीड़ित स्टूडेंट के पिता ने बताया कि वह अपने बच्चो के उज्जवल भविष्य बनाने के लिए देवगढ़ गांव से पिछोर में किराए के मकान ले कर रहा है। उसकी 15 साल की बेटी 9वीं क्लास की स्टूडेंट है और कन्या स्कूल में पढती है।

पीड़िता के पिता ने बताया कि खनियाधाना थाना सीमा में आने वाले गांव चमरौआ में निवास करने वाला राहुल लोधी उम्र 20 साल पुत्र जयराम लोधी उसे पिछले 3-4 माह से परेशान कर रहा है। वह 9वीं क्लास की स्टूडेंट को स्कूल आते-जाते समय अथवा कोचिंग में जाते समय पीछा करता है,अश्लील फब्तियां कसता है, रास्ते में रोक लेता है, अश्लील छेड़छाड़ करता है।  

विरोध करने पर आरोपी प्रार्थना का अपहरण करने और  दुष्कर्म करने की,  चेहरे पर तेजाब फेंकने की व जान से मारने की धमकियां देता है।
राहुल से परेशान होकर पिछोर थाने में 6 दिसंबर को रिपोर्ट की गई थी लेकिन ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण 2 दिन बाद फिर वह पीड़िता को परेशान करने लगा।

पीडिता के पिता का कहना है कि राहुल लोधी द्वारा परेशान किये जाने व अपहरण का प्रयास किये जाने, छेड़खानी व मारपीट किए जाने से वह भयभीत है। आरोपी के खिलाफ ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण वह मेरी बेटी के साथ बडी वारदात कर सकता है। ऐसी स्थिति में उसने स्कूल जाना बंद कर दिया है,अत:श्रीमान से निवेदन है आरोपी युवक पर कार्यवाही की जाए जिससे मेरी बेटी निर्भय रूप से स्कूल जा सके।