शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज एक महिला अपने 6 बच्चों को साथ लेकर शिकायत करने पहुंची,जहां महिला का कहना हैं कि मेरे पति के किसी दूसरी महिला के अवैध संबंध हैं जबकि हम लोगों की 6 संताने हैं। इसके बावजूद भी वह दूसरी महिला को घर लाने की धमकी देता हैं जिससे में और मेरे बच्चे तंग आ चुके हैं। मैं चाहती हूं कि मेरे पति पर कार्यवाही की जाये।
जानकारी के अनुसार रामप्यारी आदिवासी पत्नी अशोक आदिवासी निवासी ग्राम सकलपुर थाना सतनवाड़ा जिला शिवपुरी ने बताया कि मेरी शादी आज से करीबन 20 वर्ष पूर्व अशोक आदिवासी निवासी ग्राम सकलपुर के साथ संपन्न हुई थी तभी से मेरा पति मेरे साथ रह रहा हैं। वहीं उसी उपरांत मेरे यहां 6 संताने हुई। सलोनी आयु 18 वर्ष, ज्योति आयु 16 वर्ष, उरमी आयु 14 वर्ष, प्राची आयु 12 वर्ष, देवेश आयु 10 वर्ष, ईसान आयु 06 वर्ष हुई है।
मेरा पति मुझे आये दिन शराब पीकर मेरी मारपीट करता है तथा खाने पीने को खर्चे आदि से तंग रखता है तथा मुझे छोडकर किसी लज्जा आदिवासी नाम की महिला के साथ अवैध रूप से निवास करता रहा है। तथा बीच बीच में कुछ दिनों के लिए हमारे पास आता है और हमारी मारपीट करता है तथा खाने पीने को कोई भी खर्चा नहीं देता है। इस कारण मैं अपनी छह संतानों को लेकर परेशान है जिनके शादी विवाह भी होना है।
दूसरी महिला के साथ रह रहा हैं पति
वहीं पीड़िता ने बताया कि मेरा पति मुझे धमकी देता हैं कि मैं लज्जा आदिवासी से शादी करके उसको घर में ले आऊंगा, तथा तुमको घर से भगा दूंगा। मैं जब भी अपने पति को फोन लगाती हूं तो लज्जा आदिवासी के पिता द्वारा फोन पर धमकी दी जाती है कि वो तेरा पति नहीं है वह मेरी लड़की के साथ रह रहा है।
बेटी हो गई है शादी के लायक
में गरीब महिला हूं और मेरी बड़ी बेटी शादी के लायक हो चुकी हैं मेरे मजदूरी करके अपना व अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही हूं मेरे पति को लज्जा आदिवासी नाम की महिला के चंगुल से छुड़ाया जाये और मेरे साथ रहने की समझाइश दी जाए जिससे मेरा पति अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। तथा लज्जा आदिवासी के खिलाफ कार्यवाही की जाये।
जानकारी के अनुसार रामप्यारी आदिवासी पत्नी अशोक आदिवासी निवासी ग्राम सकलपुर थाना सतनवाड़ा जिला शिवपुरी ने बताया कि मेरी शादी आज से करीबन 20 वर्ष पूर्व अशोक आदिवासी निवासी ग्राम सकलपुर के साथ संपन्न हुई थी तभी से मेरा पति मेरे साथ रह रहा हैं। वहीं उसी उपरांत मेरे यहां 6 संताने हुई। सलोनी आयु 18 वर्ष, ज्योति आयु 16 वर्ष, उरमी आयु 14 वर्ष, प्राची आयु 12 वर्ष, देवेश आयु 10 वर्ष, ईसान आयु 06 वर्ष हुई है।
मेरा पति मुझे आये दिन शराब पीकर मेरी मारपीट करता है तथा खाने पीने को खर्चे आदि से तंग रखता है तथा मुझे छोडकर किसी लज्जा आदिवासी नाम की महिला के साथ अवैध रूप से निवास करता रहा है। तथा बीच बीच में कुछ दिनों के लिए हमारे पास आता है और हमारी मारपीट करता है तथा खाने पीने को कोई भी खर्चा नहीं देता है। इस कारण मैं अपनी छह संतानों को लेकर परेशान है जिनके शादी विवाह भी होना है।
दूसरी महिला के साथ रह रहा हैं पति
वहीं पीड़िता ने बताया कि मेरा पति मुझे धमकी देता हैं कि मैं लज्जा आदिवासी से शादी करके उसको घर में ले आऊंगा, तथा तुमको घर से भगा दूंगा। मैं जब भी अपने पति को फोन लगाती हूं तो लज्जा आदिवासी के पिता द्वारा फोन पर धमकी दी जाती है कि वो तेरा पति नहीं है वह मेरी लड़की के साथ रह रहा है।
बेटी हो गई है शादी के लायक
में गरीब महिला हूं और मेरी बड़ी बेटी शादी के लायक हो चुकी हैं मेरे मजदूरी करके अपना व अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही हूं मेरे पति को लज्जा आदिवासी नाम की महिला के चंगुल से छुड़ाया जाये और मेरे साथ रहने की समझाइश दी जाए जिससे मेरा पति अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। तथा लज्जा आदिवासी के खिलाफ कार्यवाही की जाये।