शिवपुरी। जिला अस्पताल शिवपुरी की स्थापना साल 1951-52 में हुई थी। बिल्डिंग बनने के साथ साल 1958 से 60 बिस्तर के अस्पताल के साथ मरीजों का इलाज मिलने लगा था। जैसे जैसे कलैडेंर में वर्ष बढ़ने लगे और शहर सहित जिले की जनसंख्या मे वृद्धि होने लगी बैसे बैसे अस्तालप का विस्तार और पलंगो की क्षमता में भी इजाफा होने लगा। वर्तमान सन 2025 में शिवपुरी जिला अस्पताल में 400 पलंग का अस्पताल है। लेकिन 632 बिस्तर संचालित हो रहे हैं।
इस विस्तार के बाद भी पलंगो की संख्या कम पढने के कारण जिला अस्पताल में 200 नए पलंग बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। डॉ. मोहन सरकार ने पिछले दिनों पलंग बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है,लेकिन अब अस्पताल जगह की कमी के कारण नया भवन बनाने का स्थान नहीं है।
शिवपुरी का जिला अस्पताल 2.60 हेक्टेयर में बना है
मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला अस्पताल में पलंग कम पड़ रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. यादव के 200 नए बेड बढ़ाने के प्रस्ताव पर जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मप्र शासन को पत्र लिखे। इसी के चलते 3 दिसंबर को सीएम मोहन यादव ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में शिवपुरी सहित पांच जिलों में 800 बेड की मंजूरी दे दी है।
इससे शिवपुरी जिला अस्पताल में 200 नए बेड मंजूर हो गए हैं
लेकिन नए बेड बढ़ने से मौजूदा अस्पताल परिसर पर्याप्त नहीं है। इसलिए 6 किमी दूर बड़ौदी के पास नई बिल्डिंग बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बिल्डिंग बनाने के लिए सर्किल जेल के सामने थीम रोड किनारे खाली पड़ी सरकारी जमीन की मांग रखी है।
महिला और बच्चों के लिए अलग बिल्डिंग बनाई जाएगी।
जिला अस्पताल शिवपुरी से 6 किमी दूर सर्किल जेल के सामने महिला और बच्चों के लिए अलग बिल्डिंग बनाई जाएगी। बिल्डिंग के लिए पहले जमीन आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। सिविल सर्जन के आवेदन पर जमीन आवंटन का प्रकरण - कलेक्टर कोर्ट में प्रचलित है। स्वीकृति जारी होते - ही आगे की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। खास बात यह है कि
सिविल सर्जन ने 5 बीघा जमीन का आवेदन किया
थीम रोड किनारे करीब 5 बीघा जमीन आवंटन के लिए सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. यादव ने राजस्व विभाग में आवेदन किया है। बिल्डिंग के लिए 17 नवंबर 2025 को आवेदन किया है। कलेक्टर ने अधीनस्थ अधिकारियों से जमीन आवंटन के लिए रिकॉर्ड तलब किया है। जमीन आवंटन का आदेश जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।
जमीन आवंटन होते ही बिल्डिंग प्रस्ताव भेजा जाएगा
शासन से जिला अस्पताल शिवपुरी के लिए 200 नए बिस्तर मंजूर हो गए हैं। इधर कलेक्टर से जमीन आवंटन का आदेश जारी होना है। जमीन आवंटित होते ही शासन को बिल्डिंग का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। शासन से बजट जारी होने के के बाद नई बिल्डिंग बनेगी। इस नई बिल्डिंग में महिलाओं और बच्चों के के इलाज की व्यवस्था रहेगी। यहीं डॉक्टरों के आवास भी बनाने की योजना है। जिला अस्पताल के शेष विभाग मौजूदा बिल्डिंग में ही रहेंगे।
पढिए 1951-52 में स्थापना के बाद अस्पताल का सफर
जिला अस्पताल शिवपुरी की स्थापना साल 1951-52 में हुई थी। बिल्डिंग बनने के साथ साल 1958 से 60 बिस्तर के अस्पताल के साथ मरीजों को इलाज मिलने लगा था। धीरे-धीरे बिस्तर बढ़ते गए और मौजूदा समय में बिस्तर 400 का अस्पताल है। लेकिन 632 बिस्तर संचालित हो रहे हैं। पलंग से ज्यादा मरीजों की संख्या है। मौजूदा अस्पताल के मौजूदा परिसर के हिस्से में ट्रस्ट और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर भी संचालित है। बता दें कि मौजूदा अस्पताल में महिलाओं के लिए 135 से 140 पलंग और बच्चों के लिए 84 बेड की व्यवस्था है।
नई बिल्डिंग में सिर्फ महिलाओं और बच्चों के इलाज की व्यवस्था रहेगी
बड़ौदी के पास नई बिल्डिंग के लिए जमीन आवंटन का आवेदन किया है। राजस्व विभाग से जल्द आवंटन की उम्मीद है। पलंग बढ़ने के साथ नई बिल्डिंग में रहेगी जहां सिर्फ महिलाओं और बच्चों का इलाज की व्यवस्था रहेगी। समय के साथ आबादी बढ़ने से परिसर बिस्तर की जरूरत है।
डॉ.बी.एल. यादव, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल शिवपुरी