शिवपुरी। शिवपुरी शहर में कुछ दिन पूर्व हुई बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा में से एक 15 साल की नाबालिग के गायब होने की शिकायत आज एसपी ऑफिस शिवपुरी में की गई है। नाबालिग अशोकनगर जिले की रहने वाली है और वह अपनी बुआ के साथ मनिहारी की दुकान लगाने आई थी। कथा के अंतिम दिन से वह गायब है,गायब नाबालिग के बुआ ने उसे काफी तलाशने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिली है। आज एसपी ऑफिस में इस मामले की शिकायत की गई है।
जानकारी के अनुसार उषा बाई पारदी पत्नी पप्पू पारदी निवासी खडरिया चक, ग्राम बरखेडा काछी पोस्ट गुदुली तहसील मुंगावली जिला अशोकनगर ने बताया कि बीते दिनों में शिवपुरी में हुई धीरेन्द्र शास्त्री जी द्वारा भागवत कथा में दुकान लगाई थी वहीं मेरे साथ मेरी 15 साल की भतीजी भी मेरे साथ आई थी,में मनिहारी की दुकान लगाती हूँ।
जानकारी के अनुसार उषा बाई पारदी पत्नी पप्पू पारदी निवासी खडरिया चक, ग्राम बरखेडा काछी पोस्ट गुदुली तहसील मुंगावली जिला अशोकनगर ने बताया कि बीते दिनों में शिवपुरी में हुई धीरेन्द्र शास्त्री जी द्वारा भागवत कथा में दुकान लगाई थी वहीं मेरे साथ मेरी 15 साल की भतीजी भी मेरे साथ आई थी,में मनिहारी की दुकान लगाती हूँ।
कथा के सातों दिन बुआ के साथ रही भतीजी-अंतिम दिन गायब
मेरी भतीजी सातों दिन मेरे साथ ही रही तथा बीच में उसने टीका भी लगाया था तथा हमारी दुकान के पास अन्य व्यक्तियों की दुकान भी थी वह भी टीका लगाते थे तथा 30 दिसंबर 2025 को कथा के अंतिम दिन शाम 5:30 बजे की बात है कथा का अंतिम दिन था कि मेरी भतीजी बागेश्वर सरकार की कथा से गायब हो गयी है उसका कुछ पता नहीं चल रहा है तथा उसके कोई आईडी कार्ड भी नहीं है जिससे थाने वाले रिपोर्ट भी नहीं लिख रहे है।
पड़ोसी ने करवाई-पड़ोसी से फोन पर बात
काफी जानकारी के बाद पता चला कि प्रवीण नामक युवक ने हमें बताया कि तुम्हारी भतीजी पडोसी की दुकान वालों के साथ चली गयी उसने मुझे उक्त लोगों से बात भी कराई लेकिन उन्होंने फोन नंबर नहीं दिया बोला कि हम झांसी स्टेशन पर है आ जाना जब झांसी गये तो वहां भी कोई पता नहीं चला और फिर बात की तो बोले कि वह बागेश्वर धाम पर होंगे वहां पर उनका हॉटल है। हम बागेश्वर धाम गये तो वहां कोई पता नही चला।
माता-पिता के देहांत के बाद रहती हैं मेरे साथ ही
हमने पुलिस में रिपोर्ट कराना चाही तो पुलिस द्वारा मेरी भतीजी का आधार कार्ड मांग रहे है जबकि मेरी भतीजी के माता पिता का देहांत हो गया है वह मेरे साथ ही रहती थी उसका कोई आईडी नहीं बनी है। इसलिये पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं ली जा रही है। मेरी भतीजी को गुम हुये 8 दिन से अधिक हो चुके है कोई पता नहीं चल रहा हैं।
मेरी भतीजी सातों दिन मेरे साथ ही रही तथा बीच में उसने टीका भी लगाया था तथा हमारी दुकान के पास अन्य व्यक्तियों की दुकान भी थी वह भी टीका लगाते थे तथा 30 दिसंबर 2025 को कथा के अंतिम दिन शाम 5:30 बजे की बात है कथा का अंतिम दिन था कि मेरी भतीजी बागेश्वर सरकार की कथा से गायब हो गयी है उसका कुछ पता नहीं चल रहा है तथा उसके कोई आईडी कार्ड भी नहीं है जिससे थाने वाले रिपोर्ट भी नहीं लिख रहे है।
पड़ोसी ने करवाई-पड़ोसी से फोन पर बात
काफी जानकारी के बाद पता चला कि प्रवीण नामक युवक ने हमें बताया कि तुम्हारी भतीजी पडोसी की दुकान वालों के साथ चली गयी उसने मुझे उक्त लोगों से बात भी कराई लेकिन उन्होंने फोन नंबर नहीं दिया बोला कि हम झांसी स्टेशन पर है आ जाना जब झांसी गये तो वहां भी कोई पता नहीं चला और फिर बात की तो बोले कि वह बागेश्वर धाम पर होंगे वहां पर उनका हॉटल है। हम बागेश्वर धाम गये तो वहां कोई पता नही चला।
माता-पिता के देहांत के बाद रहती हैं मेरे साथ ही
हमने पुलिस में रिपोर्ट कराना चाही तो पुलिस द्वारा मेरी भतीजी का आधार कार्ड मांग रहे है जबकि मेरी भतीजी के माता पिता का देहांत हो गया है वह मेरे साथ ही रहती थी उसका कोई आईडी नहीं बनी है। इसलिये पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं ली जा रही है। मेरी भतीजी को गुम हुये 8 दिन से अधिक हो चुके है कोई पता नहीं चल रहा हैं।