PIC बैठक का बुखार: गायत्री सहित पूरी किचन कैबिनेट बीमार, फिर टली मीटिंग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका में नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के आपसी विवाद के कारण शहर का विकास रुक गया है,इस विवाद के पीआईसी की बैठक नहीं हो पा रही है,शिवपुरी की मीडिया ने यह मामला उठाया था,कलेक्टर ने पत्र सीएमओ को पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी देने के लिए कहा था।

शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी के पत्र के प्रताप से नगर पालिका शिवपुरी में पीआईसी बैठक होने की तारीख निश्चित की गई थी और इस बैठक का एजेंडा भी बनकर तैयार हो गया था। यह बैठक मंगलवार को होनी थी लेकिन  नहीं हुई बताया गया कि नगर पालिका अध्यक्ष की किचन कैबिनेट के पार्षद बीमार है बैठक फिर अगले दिन अर्थात बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई,लेकिन बुधवार को भी गायत्री शर्मा ने अपनी कैबिनेट को बुलाकर पीआईसी की बैठक नहीं की कारण बताया गया कि नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के अस्वस्थ है।

मंगलवार को होने वाली पीआईसी की बैठक में 67 बिंदुओं पर विचार विमर्श होना था। शहर की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यह बैठक होना अति आवश्यक थी। इनमें कुछ विवादित मुद्दे भी थे जो बैठक को सवालों के घेरे में खड़ा करते। राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि इसी वजह से बैठक स्थगित की गई है।

पहले सोमवार को सीएमओ ने यह कहते हुए मंगलवार की बैठक को टाल दिया कि पार्षद अस्वस्थ हैं। इस वजह से वह बैठक नहीं कर रहे और इसे अब हम बुधवार सुबह 11 बजे करेंगे। लेकिन बुधवार को भी वह बैठक नहीं कर सके क्योंकि उन्हें पत्र लिखकर नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि वह अस्वस्थ हैं। अब यह बैठक कब होगी, इस बारे में सीएमओ के पास भी कोई जवाब नहीं है। हालांकि, उनका कहना है कि वह इस संबंध में कलेक्टर से मार्गदर्शन ले रहे हैं और जल्द बैठक बुलाएंगे।