शिवपुरी। यूपी के व्यापारी ने शिवपुरी के किसान से 3.62 लाख रु. कीमत के टमाटर खरीदकर 2.62 लाख रु. भुगतान करने से इनकार कर दिया। सिरसौद थाना पुलिस ने रामखेड़ी गांव के किसान की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है।
ग्राम रामखेड़ी निवासी फरियादी किसान विनोद सिंह राक्त उम्र 26 साल ने अपने भाई सुनील रावत के साथ सिरसौद थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। विनोद रावत का कहना है कि मैं खेती किसानी का काम करता हूं। मैंने रामखेड़ी गांव में अपने खेतों में टमाटर की खेती की है। मेरे फार्म पर यूपी के कासगंज ग्राम बजीरपुर निवासी व्यापारी करन कुमार पुत्र राजवीर सिंह से टमाटर का व्यापार चलता है। व्यापारी मेरे यहां से टमाटर ले जाता था और मुझे टमाटर के पैसे दे देता था। टमाटर व्यापारी करन कुमार मेरे यहां से टमाटर की कुल 317 फ्रेट पिकअप लोडिंग गाड़ी क्रमांक यूपी 75 बीटी 4959 में भर के ले गया था।
फोन लगाया तो पैसे देने से इनकार किया
ड्रायवर मोहित यादव लोडिंग गाड़ी से 15 नवंबर, 18 और 20 नवंबर तक भाड़ा सहित अलग-अलग रेट 362070 रु. कीमत का टमाटर ले गया था। व्यापारी करन कुमार ने मात्र 1 लाख रु. ही दिए और शेष 2 लाख 62 हजार 70 रु. बकाया है। व्यापारी को फोन लगाकर बकाया रुपए मांग तो वह बोला कि मैं अभी कहीं बाहर हूं वापस आने के बाद तुम्हारा पैसा दे दूंगा। 30 नवंबर को फिर टमाटर व्यापारी करन कुमार से फोन पर बात की तो वह बोला में अब तुम्हारा कोई पैसा नहीं दूंगा, तुम्हें जहां जाना है, वहां चले जाओ।
ग्राम रामखेड़ी निवासी फरियादी किसान विनोद सिंह राक्त उम्र 26 साल ने अपने भाई सुनील रावत के साथ सिरसौद थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। विनोद रावत का कहना है कि मैं खेती किसानी का काम करता हूं। मैंने रामखेड़ी गांव में अपने खेतों में टमाटर की खेती की है। मेरे फार्म पर यूपी के कासगंज ग्राम बजीरपुर निवासी व्यापारी करन कुमार पुत्र राजवीर सिंह से टमाटर का व्यापार चलता है। व्यापारी मेरे यहां से टमाटर ले जाता था और मुझे टमाटर के पैसे दे देता था। टमाटर व्यापारी करन कुमार मेरे यहां से टमाटर की कुल 317 फ्रेट पिकअप लोडिंग गाड़ी क्रमांक यूपी 75 बीटी 4959 में भर के ले गया था।
फोन लगाया तो पैसे देने से इनकार किया
ड्रायवर मोहित यादव लोडिंग गाड़ी से 15 नवंबर, 18 और 20 नवंबर तक भाड़ा सहित अलग-अलग रेट 362070 रु. कीमत का टमाटर ले गया था। व्यापारी करन कुमार ने मात्र 1 लाख रु. ही दिए और शेष 2 लाख 62 हजार 70 रु. बकाया है। व्यापारी को फोन लगाकर बकाया रुपए मांग तो वह बोला कि मैं अभी कहीं बाहर हूं वापस आने के बाद तुम्हारा पैसा दे दूंगा। 30 नवंबर को फिर टमाटर व्यापारी करन कुमार से फोन पर बात की तो वह बोला में अब तुम्हारा कोई पैसा नहीं दूंगा, तुम्हें जहां जाना है, वहां चले जाओ।