CLOSE नही हो रहा हैं HDFC BANK में खुला कोरोना का खाता: 256 जांच रिर्पोट में 10 पॉजीटिव

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर को अपने घेरे में ले चुका कोरोना संक्रमण ने अपनी कुंडली शहर के सेंटर में स्थित में एचडीएफसी बैंक पर मार ली है। आज की शहर को 10 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। जिसमें से 4 मरीज एचडीएफसी बैंककर्मी बताए जा रहे हैं इससे पहले एक मरीज फिर दूसरे दिन 3 मरीज और आज 4 बैंक कर्मी कोरोना पॉजटिव बताए जा रहे है।

आज ग्वालियर से 256 जांच रिर्पोट जिले की आई हैं जिसमें 10 मरीज पॉजीटिव बताए जा रहे हैं।
जुलाई संक्रमण से जुझ रही है। चार दिन पूर्व एचडीएफसी बैक में खुला कोरोना का खाता क्लोज नही हो रहा है। सबसे पहले 1 बैंक कर्मी पॉजीटिव हुआ था इसके बाद पूरे स्टाफ जी जांच कराई तो 3 बैंककर्मी पॉजीटिव हुए और आज गुरूप्रित सिंह,अखिलेश सिंह,अंकित और मानवेंद्र सिंह की जांच पॉजीटिव आई है। इस प्रकार इस बैंक के 7 सदस्य पॉजीटिव हो चुके है।

वही इंद्रप्रस्थ नगर के 18 वर्षीय स्टूडेंट पवन सोनी पुत्र रवि सोनी की जांच रिपोट पॉजीटिव आई हैं। 6 दिन पूर्व पवन के पिता रवि कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थे। पूरे परिवार की जांच में आज पवन सोनी पॉजीटिव आए हैं इनके पिता की ट्रेवल हिस्ट्री में शादी निकली थी।

वही बिजली कंपनी के आफिस में कोरोना झटके दे रहा हैं। बिजली कंपनी के कर्मचारी आयुष गुप्ता पुत्र ऐके गुप्ता निवासी महल कॉलोनी की जांच रिर्पोट में कोविड 19 का संक्रमण पाया गया है। इससे पूर्व इस आफिस के 4 लोग पॉजीटिव हुए थे। इस आफिस के 26 लोगो ने कोरोना टेस्ट कराया था।

वही मीट मार्केट में रहने वाली नीलू कौशिक की जांच रिपोट भी पॉजीटिव आई है। इनके ससुर पूर्व से संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इसी प्रकार बैराड नगर में भी कोरोना का खाता खुल चुका है,बैराड निवासी महिला माधुरी अग्निहोत्री पत्नि कृष्ण गोपाल की जांच रिर्पोट पॉजीटिव है वही राघवेन्द्र नगर निवासी पदम सिंह पुत्र गोपाल सिंह और खनियाधाना निवासी जवाहर सिंह लोधी उम्र 50 वर्ष की भी जांच रिपोट पॉजीटिव आई हैं। इन तीनो के मोबाईल बंद मिले इस कारण इनकी ट्रेवल हिस्ट्री संज्ञान में नही आई हैं।  

अब जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजो की संखया बढकर 191 हो गई है,इनमें से 82 मरीज स्वस्थय होकर अपने घर जा चुके है। 2 जुलाई से आज तक 13 दिन में 154 मरीज पॉजीटिव जिले को मिल चुके हैं। वर्तमान में जिले में 109 केस ऐक्टिव हैं। 
G-W2F7VGPV5M