गुजरात के MORBI CITY में YILES कंपनी में शिवपुरी के राहुल को बनाया बंधक,SP से निवेदन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी अनुविभाग के सुरवाया थाना सीमा में आने वाले ददौल गांव मे निवास करने वाली एक पिता ने अपने बेटे को गुजरात में मोरबी शहर में बंधक बनाने की शिकायत करते हुए उसे मोरबी से मुक्त कराने की गुहार लगाई है। फरियादी पिता का कहना है कि उसे एक ठेकेदार ले गया है और उसके साथ गए सभी लोग वापस नहीं आए है।

ददौल गांव में निवास करने वाले हरगोविंद आदिवासी पुत्र फौजा आदिवासी ने अपनी शिकायत आवेदन के माध्यम से बताया कि ठेकेदार छोटू तिवारी उसके 23 साल के पुत्र राहुल को रोजगार दिलवाने के नाम पर गुजरात के मोरबी शहर ले गया था,उक्त ठेकेदार राहुल के साथ  10-12 अन्य व्यक्तियों (युवकों, आदमियों व महिलाओं) को भी रोजगार दिलवाने के नाम पर ले गया था।

इस ठेकेदार ने राहुल और अन्य सभी लोगों को मोरबी में किसी टाइल्स फैक्ट्री में काम दिलवाया था। पिता का आरोप है कि राहुल से अत्याधिक काम करवाया गया और उसकी मजदूरी भी नहीं दी और उसे काम भी नही छोडने दिया जा रहा है। वापस शिवपुरी आने की जिद पर उसका मोबाइल छीन लिया गया और सिम तोड़ दी और उसे मानसिक प्रताड़ना भी दी गई है।

राहुल के साथ काम करने गए अन्य मजदूर सुभाषपुरा थाना सीमा मे आने वाले ग्राम इमलिया और करसेना गांव के है वह सभी वापस अपने गांव आ चुके है,लेकिन मेरा बेटा राहुल लौटकर नहीं आया है। मेरे पुत्र ने किसी ने अन्य व्यक्ति को फोन करके मुझे बताया कि पुलिस की सहायता से मुझे यहां से मुक्त कराओ। राहुल को घर से ले जाने वाले छोटे ठेकेदार से जब मोबाइल से संपर्क किया जाता है तो वह मेरे पुत्र को छुडवाने व वापस लाने के आश्वासन देता रहता है अभी तक मेरा बेटा वापस नहीं आया है,मेरा श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे बेटे को मोरबी से मुक्त कराया जाए।