KARERA मे बैंड बाजे के साथ निकाली गई अंतिम यात्रा,103 वर्ष की आयु मे निधन

Bhopal Samachar

करैरा। करैरा नगर में निवास करने वाले  सौरभ भार्गव की दादी, तथा सुभाष चंद्र भार्गव (सेवानिवृत्त प्रबंधक, भूमि विकास बैंक) की माताजी श्रीमती राजकुमारी भार्गव का 103 वर्ष की आयु में 4 दिसंबर 2025 की शाम 6 बजे निधन हो गया। उनके निधन से नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई।

श्रीमती राजकुमारी भार्गव की अंतिम यात्रा 5 दिसंबर की सुबह काली माता मंदिर के सामने स्थित उनके निवास स्थान से उठाई गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्मशान घाट तक पहुँची। अंतिम यात्रा में बैण्ड-बाजे के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुजन, अधिवक्तागण, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार शामिल हुए और उन्हें अंतिम विदाई दी।

परिवारजनों ने बताया कि राजकुमारी भार्गव अपने सादगीपूर्ण स्वभाव व धार्मिक प्रवृत्ति के लिए जानी जाती थीं। उनकी मृत्यु से परिवार सहित पूरे नगर में गहरा शोक व्याप्त है।