श्रीमद भागवत कथा:भगवान शिव वृन्दावन में रास के लिए नारी का रूप लेकर आए थे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सिद्धेश्वर मंदिर के पास आयोजित श्रीमद भागवत कथा का आज छठा दिन था। जिसके आयोजक (यजमान) श्री बृजमोहन अग्रवाल,गोपाल दास अग्रवाल,पुरुषोत्तम दास अग्रवाल है। जिसमें कथा वाचक श्री श्री 1008 केशवाचार्य जी महाराज महंत श्री गोपाल जी मंदिर,रंगजी मंदिर श्री धाम वृन्दावन के श्री मुख द्वारा आज श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया।  

जिसमें आज उनके द्वारा बताया गया की श्री कृष्ण द्वारा कैसे कंस का वध किया और सभी को कंस के अत्याचार से मुक्त करवाया।इसके साथ ही भगवान शिव की लीला का भी वर्णन किया जिसमें भगवान शिव वृन्दावन मे हो रहे नृत्य में भाग लेने के लिए नारी का रूप धारण करके आए थे।

जिससे वह गोपेश्वर महादेव के नाम से जाने गए । इसके साथ ही श्री कृष्ण और रुक्मिणी जी का विवाह हुआ जिसमें श्री कृष्ण घोड़े पर सवार हो कर बारात ले कर आते है। और रुक्मिणी जी को वरमाला पहना के फेरे ले कर विवाह करते है।कल होगा सुदामा चरित्र के साथ कथा का समापन हुआ।