SHIVPURI मे स्मार्ट मीटर का विरोध,कांग्रेस के आह्वान पर ​पब्लिक रही गायब

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले मे लग रहे स्मार्ट मीटर का कांग्रेस ने विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस पिछले 5 दिनो से लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दे रही थी कि स्मार्ट मीटर से परेशान जनमानस इस जन आक्रोश रैली मे भाग ले,लेकिन शिवपुरी शहर की जनता बागेश्वर धाम की कथा मे व्यस्त है,इस कारण पब्लिक ने इस विरोध से दरी बनाकर रखी थी। जिला कांग्रेस ने  आज कलेक्टर शिवपुरी को स्मार्ट मीटर के विरोध मे एक ज्ञापन सौंपा था।

ज्ञापन सौंपने के बाद पोहरी के कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज से 3 साल पूर्व मीटर बदले गए थे। अब सही मीटरो को पुन:बदला जा रहा है वह भी दबाव डालकर धमकी दे कर, हमें पूरे जिले और शहर से खबर आई कि हमारे सही मीटर है फिर भी हमारे मीटर बदले जा रहे हैं जिन लोगों के यहां यह मीटर लग चुके है उनके यहां कई गुना बिजली का बिल आ रहा है।

जिन लोगो के घरो मे स्मार्ट मीटर लग चुके है उनकी एक महिने मे पुराने मीटर से 150 की रीडिंग बनती थी अब उनकी 250 रिडिंग बन रही है।   मेरा सवाल है कि सही मीटरों को क्यों बदल रहे हैं प्रदेश में जिले में मीटर बदले हैं इनको बदलने का क्या कारण रहा है जिस तरह पूरे प्रदेश में इन मीटरों का विरोध हो रहा है उसी तरह शिवपुरी में भी होने वाला है और यह विरोध की तो ये शुरुआत है   हमारा पूरा कांग्रेस परिवार जनता के साथ खड़ा है जनता का शोषण नहीं होने देंगे ये हमारी जिम्मेदारी है

शिवपुरी जिले के लिए एक दुर्भाग्य की ऊर्जा मंत्री प्रभारी पूर्व प्रद्युमन सिंह तोमर है  शिवपुरी जिले के जब से वो प्रभारी मंत्री आए हैं और यह का माहौल खराब हुआ है जनता परेशान है कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसके अलावा अगर प्रभारी मंत्री जी जो स्वयं  मीटर लगवा रहे हैं तो अपनी विधान सभा में क्यों नहीं लगवा रहे है यह एक बड़ा सवाल है।

उन्हें जानकारी है कि स्मार्ट मीटर लगने से दो गुना बिजली का बिल आयेंगे इसलिए वह उनकी विधानसभा में मीटर नहीं लगने दे रहे है। उनकी विधानसभा की जनता भडकेगी और वह परेशान होगें। अंत मे कैलाश कुशवाह ने कहा कि पूरे प्रदेश मे मीटर लगवाने का कारण सिर्फ मुख्यमंत्री की कमीशन खोरी है जनता की सेवा के नाम पर लूटा जा रहा है।