शिवपुरी। शिवपुरी-गुना के सांसद और देश के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में 3 दिवस का दौरा फाइनल हुआ है। 27 नवंबर को केंद्रीय मंत्री दिल्ली से हवाई यात्रा करते हुए भोपाल पहुंचेंगे और भोपाल से वाई रोड गुना आऐगें।
सिंधिया 27 नवंबर और 28 नवंबर को गुना जिले में अपने प्रस्तावित कार्यक्रम में रहेंगे वही 29 नवंबर को ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 3:30 पर शिवपुरी आएंगे और सीधे शिवपुरी में आयोजित पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा में 4 बजे कथा श्रवण करने पहुचेगें। इसके बाद शिवपुरी के कई कार्यक्रमों मे हिस्सा लेते हुए शाम को 8 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगें।