शिवपुरी। शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र में एनएच-46 पर शुक्रवार रात सेसई गांव के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। शव की पहचान बदरवास निवासी 27 वर्षीय रामकुमार परिहार पिता नंदराम परिहार के रूप में हुई है।
हैरानी की बात यह है कि रामकुमार का शव हाईवे पर मिला, जबकि उसकी बाइक 45 किलोमीटर दूर बदरवास में उसके घर के पास लावारिस हालत में मिली। इस विरोधाभास ने घटना को संदिग्ध बना दिया है। परिजनों के अनुसार, रामकुमार शुक्रवार को बच्चों के लिए कपड़े खरीदने अपनी बाइक से शिवपुरी गया था। देर रात उसका शव मिलने की सूचना देहात थाना पुलिस ने शनिवार सुबह परिवार को दी।
बाइक का बदरवास में मिलना पूरे मामले को और भी उलझा रहा है। परिजनों ने आशंका जताई है कि रामकुमार के साथ कोई अन्य व्यक्ति भी था, जो घटना के बाद बाइक को वापस ले गया होगा। परिवार इसे दुर्घटना या किसी साजिश का परिणाम मान रहा है।
देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना सड़क दुर्घटना जैसी लग रही है। हालांकि, बाइक का बदरवास में मिलना कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने संभावना जताई कि घटना के समय युवक के साथ कोई और मौजूद रहा होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।