Shivpuri News: लिव इन मे रहने वाली पार्टनर को लेने आया राजा चौहान, ग्रामीणों ने खूंटे से बांध दिया

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में आने वाले बामौर गांव मे एक युवक अपनी लिव इन में रहने वाली पुरानी पार्टनर को लेने आया था। ग्रामीणों ने उसे खूंटे से बांध दिया और पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति पर कई प्रकार के अपराध पूर्व मे दर्ज है और यह गांव में आकर गांव की शांति को भंग करता है। इसलिए पुलिस ने खूंटे से बांधकर पकडाए गए युवक पर शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की हैं।

जानकारी के अनुसार, दूसरे गांव का बदमाश एसपी राजा चौहान जैसे ही बामौर गांव में घुसा, लोगों ने उसे पहचान लिया। ग्रामीणों ने कहा कि वह फिर झगड़ा करने आया है। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और लोगों ने उसे धर दबोचा। ग्रामीणों ने आरोपी को रस्सी से खूंटे पर बांध दिया और फिर पुलिस को सूचना दी।

आरोपी ग्राम बिरौली, चौकी हिम्मतपुर, थाना पिछोर का निवासी है। बताया गया कि उसने बामौर गांव की एक महिला से शादी की थी, लेकिन महिला उसे काफी समय पहले छोड़कर चली गई थी। इसके बावजूद आरोपी अक्सर इस गांव में आकर विवाद करता था।

एसपी राजा चौहान पर मारपीट, ठगी और फर्जी दुल्हन बनाकर शादी कराने के नाम पर पैसे ऐंठने जैसे कई मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। ठगी करने के बाद वह अक्सर अहमदाबाद भाग जाता था और पैसे खत्म होने पर वापस गांव लौट आता था। घटना की सूचना मिलते ही भौंती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसे तहसील पिछोर कोर्ट में पेश कर उप-जेल पिछोर भेज दिया है।

थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया कि आरोपी को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी की आवश्यकता थाना करैरा को भी एक मारपीट प्रकरण और स्थाई वारंट में है। करैरा पुलिस अब उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।