शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका में नगर पालिका में हुए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्षद पिछले कुछ दिन से धरना दे रहे थे। धरने के लिए एक टेंट लगाया था। नगर पालिका प्रशासन ने इस धरने को अवैध मानते हुए शुक्रवार की रात टेंट उखाड़ कर फेंक दिया। नगर पालिका प्रशासन की इस कार्यवाही से पार्षदों में आक्रोश दिखाई दे रहा है।
जैसा कि विदित है कि नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को पद से हटाने और भ्रष्टाचार के मामलों में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नगर पालिका परिसर में पार्षदों का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। करीब 18 पार्षदों का यह अनिश्चितकालीन धरना लगातार प्रशासन और शासन के खिलाफ दबाव बना रहा है।
बीते मंगलवार को टीम बगीचा सरकार से जुड़े पार्षदों ने सुंदरकांड पाठ के साथ आंदोलन की शुरुआत की थी। पार्षदों का कहना है कि जब तक नगर पालिका में हुए कथित भ्रष्टाचार पर ठोस कार्रवाई नहीं होगी और नपा अध्यक्ष को पद से नहीं हटाया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा।
मंगलवार से पार्षदों का धरना अनवरत जारी था,लेकिन शुक्रवार की देर रात पार्षदों के तम्बू का नगर पालिका प्रशासन ने उखाड़ कर टैंट को भी जब्त कर लिया है। इस मामले के लेकर नगर पालिका सीमएओ इंशाक धाकड़ ने शिवपुरी कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा था जिसमे पार्षर्दो के इस धरने का अवैध बताया था। हम इस पत्र को सशब्द प्रकाशित कर रहे है।
कार्यालय नगर पालिका परिषद शिवपुरी (म.प्र.)
क्रमांक/न.पा.प./54 /०/2025/
शिवपुरी, दिनांक 18/11/25
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी (म.प्र.)
विषयः बिना अनुमति कार्यालय परिसर में टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन करने बावत।
विषयांतर्गत लेख है कि कल दिनांक 17 नवम्बर 2025 को नगर पालिका कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन हेतु कुछ पार्षदों के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना अथवा अनुमति के अनाधिकृत रूप से टेंट लगाया गया है जिसकी अनुमति जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन से नहीं ली गई है।
पार्षदों के इस प्रकार बिना अनुमति टेंट लगाने एवं धरना प्रदर्शन की घोषणा करने से कार्यालय के कर्मचारियों में डर की स्थिति उत्पन्न हुई है।
पार्षदों के इस प्रकार सामूहिक धरना प्रदर्शन से कार्यालय के कार्य में बाधा उत्पन्न होगी और उससे कार्य व्यवस्था संचालन में भी परेशानी हो सकती है। चूंकि नगर पालिका आम जन से जुडा हुआ विभाग है अतः दिन भर बडी संख्या में नागरिक कार्यालय में आते रहते है इस अवैधानिक धरना प्रदर्शन से किसी अप्रिय घटना की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।
अतः निवेदन है कि कार्यालयीन प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू से संचालित करने एवं किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम हेतु आवश्यक सुरक्षा बल उपलब्ध कराने का विनम्र अनुरोध है। जिससे नगर पालिका परिसर के अंदर कानून व्यवस्था बनी रहें।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी
प्रतिलिपि-
1. कलेक्टर महोदय जिला शिवपुरी की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।
2. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु