शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर स्थित मझेरा की पुलिया के पास बीते 22 अक्टूबर को युवक लाश की सड़क पर पड़ी मिली थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच की,जांच में पाया युवक हंस ट्रेवल्स की बस मे सफर कर रहा था और वह चलती हुई बस से गिर गया और उसकी मौत हो गई। बस ड्राइवर ने इस घटना के बाद युवक को मेडिकल उपचार की मदद नहीं की बल्कि बस को लेकर भाग गया। मामले की विवेचना में खुलासा होने के बाद देहात थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिला निवासी यात्री रामकुमार भारती उम्र 31 साल की 22 अक्टूबर को बस से गिरकर मौत हो गई थी। कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर मझेरा गांव के पास पुलिया के पास शव पड़ा मिला था। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू की।
देहात थाना टीआई जितेंद्र मावई ने बताया कि मृतक हंस ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 पीए 0302 में सफर कर रहा था। परिजन, बस स्टाफ और चश्मदीदों के बयान लिए। सभी ने बताया कि रामकुमार पुणे से अपने गांव लौट रहा था। बस हेल्पर फिरोज अहमद और स्टाफ अज्जमत खलील का कहना है कि रामकुमार ने टॉयलेट के लिए बस रुकवाने को कहा था। हेल्पर ने गेट खोला। तभी चालक सरफुद्दीन चौधरी ने अचानक तेजी से ब्रेक लगा दिया। गेट पर खड़ा रामकुमार सड़क पर गिर गया। चालक ने बस रोकने की बजाय झांसी की ओर दौड़ा दी। यात्री रामकुमार के सिर में चोट लगने की वजह से मौत हुई है।