JCB ने उडाया बाइक सवार को, प्रदीप की मौके पर ही मौत

Bhopal Samachar

खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना सीमा में आने वाले पिछोर-खनियाधाना मार्ग पर चमरौआ नहर के पास शुक्रवार की शाम बाइक सवार युवक को जेसीबी ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, प्रदीप विश्वकर्मा उम्र 28 साल पुत्र धनीराम विश्वकर्मा, निवासी मुहारीकलां, थाना खनियाधाना, शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे खनियाधाना से काम कर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था।

जैसे ही बाइक सवार चमरौआ नहर के पास पहुंचा, जेसीबी ने उसमें टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया।