शिवपुरी के ट्रांसपोर्ट नगर में 60 दुकान नीलामी को तैयार,यह है रेट,प्लाट भी उपलब्ध

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के समीप स्थित बांसखेडी गांव के पास 150 बीघा जमीन पर शिवपुरी के ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर में 60 दुकानों का निर्माण किया जा चुका है। अब यह दुकान नीलामी के तैयार है बस कागजी प्रक्रिया जारी है। दुकानों के रेट भी नगर पालिका ने तय कर दिए है वही इस नगर में नगर पालिका भूखंड भी उपलब्ध करा रही है जिसके दाम भी तय किए जा चुके है।

60 दुकानों का निर्माण पूर्ण
ट्रांसपोर्ट नगर में पहले फेज में 5 करोड़ की लागत से 60 दुकानों का निर्माण कराया गया था। शुरुआत की 5 करोड़ रुपए की राशि तो सरकार ने दे दी, लेकिन अब ट्रांसपोर्ट नगर के आगे के चरणों का काम दुकानों की नीलामी होने के बाद उससे मिली राशि से शुरू होगा। ट्रांसपोर्ट नगर का पूरा काम 6 फेस में होना है। नगर पालिका दो बार इन 60 दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया करने का प्रयास कर चुकी है, लेकिन तब यह काम नहीं हो पाया था। अब नए नियम के तहत नीलामी प्रक्रिया को करने के लिए आयुक्त कार्यालय की अनुमति चाहिए तो अब नगर पालिका प्रशासन ने अनुमति के लिए एक प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेजा है। बड़ी बात यह है कि यह प्रस्ताव शिवपुरी कार्यालय से गए एक माह का समय बीत चुका है। इसके बाद भी अभी तक भोपाल से अनुमति नहीं मिल पाई।

यह किए है दाम तय
ट्रांसपोर्ट नगर में जो 60 दुकानें बनाई गई है, उसमें साइज के हिसाब से न्यूनतम राशि नगर पालिका ने तय की है। इसमें जो 300 वर्ग फुट की दुकान है, उसकी न्यूनतम राशि 4 लाख 92 हजार रुपए है। 375 वर्ग फुट की 10 दुकानों की न्यूनतम राशि 5 लाख 42 हजार रुपए व 525 वर्ग फुट की 10 दुकानें 7 लाख 58 हजार रुपए न्यूनतम राशि में है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है छोटे मिस्त्री जिनकी संख्या करीब 150 से 200 है। उनको नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने की जरूरत नहीं है। जिस मिस्त्री के पास नगर पालिका द्वारा बनाया गया ट्रेड लाइसेंस होगा, उनको सीधे ही 510 रुपए वर्ग फीट के हिसाब से भूखंड उपलब्ध हो जाएगा।

ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन पर आदिवासियों का कब्जा
ट्रांसपोर्ट नगर की जो 150 बीघा जमीन है। उसमें से आखिरी के कुछ हिस्से में आदिवासी परिवारों का कई साल से कब्जा है। करीब 1 सैकड़ा परिवार इस जमीन को छोड़कर दूसरी जगह जाना नहीं चाहते। जबकि प्रशासन इन परिवारों को दूसरे स्थान पर जगह देने को भी तैयार है। दूसरी तरफ व्यापार करने वाले अधिकांश व्यापारी नए ट्रांसपोर्ट नगर में जाना नहीं चाहते, क्योंकि नया ट्रांसपोर्ट नगर शहर से काफी दूरी पर है। इसी कारण से व्यापारी भी ट्रांसपोर्ट नगर में बनाई गई दुकानों को खरीदने में रुचि नहीं दिखा रहे।

यह बोले जिम्मेदार
ट्रांसपोर्ट नगर के पहले फेस में 60 दुकानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इन दुकानों की नीलामी प्रक्रिया के लिए भोपाल वरिष्ठ कार्यालय से अनुमति लगती है। इसलिए हमने अनुमति के लिए प्रस्ताव भोपाल भेजा है। जैसे ही वहां से अनुमति मिलेगी, हम दुकानों की नीलामी प्रक्रिया करेंगे। दुकानों से मिली राशि से आगे का काम शुरू होगा।
इशांक धाकड़, सीएमओ, नगर पालिका, शिवपुरी