शिवपुरी। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कॉलेज में पदस्थ एक डॉक्टर ने एक आउटसोर्स कर्मचारी से परमानेंट नौकरी की जॉब का ऑफर कर लाखों रुपए ऐंठ लिए,जब नौकरी नहीं लगी तो आउटसोर्स कर्मचारी ने पैसे वापस मांगे तो उसे धमकी दी गई और उसे विभाग से हटा दिया गया। आउटसोर्स कर्मचारी ने इस मामले की शिकायत मेडिकल कॉलेज के डीन से की है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी सोनेराम बघेल ने कॉलेज के डीन डॉ परमहंस को सौंपे गए शिकायती आवेदन के माध्यम से बताया कि मैं सोनेराम बघेल, आउटसोर्स कर्मचारी फिजियोलॉजी विभाग में कार्यरत था, इसी दौरान डॉ. किरन डी थोराट, एसोसिएट प्रोफेसर से संपर्क हुआ उन्होंने मुझे सरकारी नौकरी का लालच देकर मुझसे छह लाख रुपये ले लिए।
मेरी नौकरी सरकारी ना लगने पर मैंने उनसे अपने पैसे वापस मांगे तब डॉ. किरन थोराट ने मुझे धमकी दी कि मैं तुझे नौकरी से निकलवा दूंगा एवं यह भी कहा कि मैं प्रोफेसर हूं और तू आउटसोर्स कर्मचारी है। तू क्या ही कर लेगा एवं उसी समय डॉ. किरन डी थोराट ने मुझे विभाग से ही निकलवा दिया।