ललित मुदगल @ शिवपुरी। शिवपुरी शहर में 24 नवंबर से होने वाली पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा का आज कथा के आयोजनकर्ता और प्रशासन ने मिलकर प्रोग्राम का प्लान जारी कर दिया है। इस लघु महाकुंभ को सफल बनाने के लिए,सुरक्षा व्यवस्था,पार्किंग,अस्थाई बस स्टेंड,कथा स्थल को नो बैग जॉन सहित श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखा गया है। वही इस कथा में शंखनाद का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास भी किया जाऐगा।
बनाए जा रहे है अस्थाई बस स्टेंड
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री कृष्ण शास्त्री की कथा में लाखों श्रद्धालु आने की उम्मीद है इस कारण शहर मे जाम की स्थिति नहीं बने इसलिए प्रशासन ने 3 अस्थाई बस स्टेंड बनाए गए है। ग्वालियर से आने वाली सभी यात्री बसों को ग्वालियर बाईपास पर ही रोका जाऐगा।
वही श्योपुर और पोहरी रोड से आने वाली सभी बसों को रेलवे क्रॉसिंग से पूर्व ही रोक दिया जाएगा,जिससे शहर मे जाम की स्थिति नहीं बने। गुना की ओर से आने वाली यात्री बसों को गुना बाईपास पर स्थित खाटू श्याम मंदिर के पीछे बने पार्किंग स्थल पर रोक दिया जाऐगा। झांसी रोड से आने वाली सभी यात्री बसों को 2 बत्ती चौराहे तक ही आने दिया जाऐगा।
बनाई जा रही है 3 पार्किंग
श्रद्धालुओं की वाहन पार्किंग के लिए शहर में 3 स्थानों को चिन्हित किया गया है। पहली पार्किंग गुना बाईपास पर स्थित खाटू श्याम मंदिर के पीछे खाली जमीन पर बनाया गया है। इस पार्किंग में एक अस्थाई बस स्टैंड,सहित वडे व्हीकल वाहन,बस और टैक्टरो की पार्किंग की जाऐगी। यह पार्किंग गुना और श्योपुर रोड से आने वाले वाहनों को बनाई गई।
दुसरी पर्किग झांसी रोड पर स्थित फ्रुटमंडी मे बनाई जा रही है। इस पार्किंग में ट्रैक्टर और बसों की भी पार्किंग होगी। तीसरी पार्किंग कथा स्थल के समीप हवाई पट्टी पर बनाई जा रही है। इस यह पार्किंग केलव टू व्हीलर और फोर व्हीलर के लिए बनाई गई है। इस पार्किंग में वीआईपी पार्किंग भी अलग से निर्माण किया जा रहा है,इन पार्किंग स्थल पर लाइट,पेयजल सहित पुलिस की ड्यूटी सुरक्षा के लिए भी रहेगी।
स्कूल बस,आटो और आपातकालीन वाहन पर रोक नही
इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल बस,ऑटो और वेन सहित किसी भी आपातकालीन वाहन को कही भी नहीं रोका जाऐगा।
3 गेटो से होगी श्रद्धालुओं को प्रवेश,डीएफडी मशीन से होंगी जांच
हवाई पट्टी के पास नर्सरी में कथा स्थल को चारो से टीनशेड लगाकर कवर्ड किया गया है। कथा स्थल मे प्रवेश करने के लिए 3 प्रवेश द्वार बनाए गए है। इन गेटो पर डीएफडी मशीन से प्रत्येक व्यक्ति की जांच होगी। प्रवेश के लिए भीड के हिसाब से गेट खोले जाएंगे एवं कथा समाप्ति के बाद 3 गेट खोल दिए जाएंगे,वही सुरक्षा की दृष्टि से कथा स्थल पर 100 कैमरे भी लगाए गए है।
शिवपुरी में बनेगा इतिहास
कथा की मुख्य यजमान कपिल गुप्ता अमोला वालो ने बताया कि शिवपुरी इस कथा में इतिहास बनाने को अग्रसर रहेगा। अभी तक 2100 शंख का नाद एक साथ हुआ है लेकिन अब शिवपुरी में 2500 शंख मंगाए गए है जो कथा स्थल पर एक साथ बजाएं जाएंगे जो व्यक्ति शंख बजाना जानता है वह संपर्क कर सकता है। वही कपिल का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से कथा क्षेत्र को नो ड्रोन जॉन घोषित किया है केवल परमिशन वाले कैमरे ही इस कथा स्थल पर उड़ सकते है वही माता बहनों से विशेष आग्रह की वह अपने साथ झोला,और बेग नहीं लाए इस क्षेत्र को नो बेग जॉन घोषित कर दिया गया है। वही किसी भी प्रकार का कीमती आभूषण धारण कर कथा सुनने नहीं आए।
बनाए जा रहे है अस्थाई बस स्टेंड
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री कृष्ण शास्त्री की कथा में लाखों श्रद्धालु आने की उम्मीद है इस कारण शहर मे जाम की स्थिति नहीं बने इसलिए प्रशासन ने 3 अस्थाई बस स्टेंड बनाए गए है। ग्वालियर से आने वाली सभी यात्री बसों को ग्वालियर बाईपास पर ही रोका जाऐगा।
वही श्योपुर और पोहरी रोड से आने वाली सभी बसों को रेलवे क्रॉसिंग से पूर्व ही रोक दिया जाएगा,जिससे शहर मे जाम की स्थिति नहीं बने। गुना की ओर से आने वाली यात्री बसों को गुना बाईपास पर स्थित खाटू श्याम मंदिर के पीछे बने पार्किंग स्थल पर रोक दिया जाऐगा। झांसी रोड से आने वाली सभी यात्री बसों को 2 बत्ती चौराहे तक ही आने दिया जाऐगा।
बनाई जा रही है 3 पार्किंग
श्रद्धालुओं की वाहन पार्किंग के लिए शहर में 3 स्थानों को चिन्हित किया गया है। पहली पार्किंग गुना बाईपास पर स्थित खाटू श्याम मंदिर के पीछे खाली जमीन पर बनाया गया है। इस पार्किंग में एक अस्थाई बस स्टैंड,सहित वडे व्हीकल वाहन,बस और टैक्टरो की पार्किंग की जाऐगी। यह पार्किंग गुना और श्योपुर रोड से आने वाले वाहनों को बनाई गई।
दुसरी पर्किग झांसी रोड पर स्थित फ्रुटमंडी मे बनाई जा रही है। इस पार्किंग में ट्रैक्टर और बसों की भी पार्किंग होगी। तीसरी पार्किंग कथा स्थल के समीप हवाई पट्टी पर बनाई जा रही है। इस यह पार्किंग केलव टू व्हीलर और फोर व्हीलर के लिए बनाई गई है। इस पार्किंग में वीआईपी पार्किंग भी अलग से निर्माण किया जा रहा है,इन पार्किंग स्थल पर लाइट,पेयजल सहित पुलिस की ड्यूटी सुरक्षा के लिए भी रहेगी।
स्कूल बस,आटो और आपातकालीन वाहन पर रोक नही
इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल बस,ऑटो और वेन सहित किसी भी आपातकालीन वाहन को कही भी नहीं रोका जाऐगा।
3 गेटो से होगी श्रद्धालुओं को प्रवेश,डीएफडी मशीन से होंगी जांच
हवाई पट्टी के पास नर्सरी में कथा स्थल को चारो से टीनशेड लगाकर कवर्ड किया गया है। कथा स्थल मे प्रवेश करने के लिए 3 प्रवेश द्वार बनाए गए है। इन गेटो पर डीएफडी मशीन से प्रत्येक व्यक्ति की जांच होगी। प्रवेश के लिए भीड के हिसाब से गेट खोले जाएंगे एवं कथा समाप्ति के बाद 3 गेट खोल दिए जाएंगे,वही सुरक्षा की दृष्टि से कथा स्थल पर 100 कैमरे भी लगाए गए है।
शिवपुरी में बनेगा इतिहास
कथा की मुख्य यजमान कपिल गुप्ता अमोला वालो ने बताया कि शिवपुरी इस कथा में इतिहास बनाने को अग्रसर रहेगा। अभी तक 2100 शंख का नाद एक साथ हुआ है लेकिन अब शिवपुरी में 2500 शंख मंगाए गए है जो कथा स्थल पर एक साथ बजाएं जाएंगे जो व्यक्ति शंख बजाना जानता है वह संपर्क कर सकता है। वही कपिल का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से कथा क्षेत्र को नो ड्रोन जॉन घोषित किया है केवल परमिशन वाले कैमरे ही इस कथा स्थल पर उड़ सकते है वही माता बहनों से विशेष आग्रह की वह अपने साथ झोला,और बेग नहीं लाए इस क्षेत्र को नो बेग जॉन घोषित कर दिया गया है। वही किसी भी प्रकार का कीमती आभूषण धारण कर कथा सुनने नहीं आए।
50 बीघा कराई गई जमीन समतल,4 लाख फुट का विशाल टेंट
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने लाखों लोग पहुंचते हैं। उनकी दरबार में संख्या और बढ़ जाती है, इसलिए व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे है। शिवपुरी में हवाई पट्टी के पीछे स्थित नर्सरी ग्राउंड को कथा का आयोजन स्थल बनाया जा रहा है लगभग 50 बीघा जमीन को समतल किया गया है। कथा स्थल के विशाल ग्राउंड को चारो ओर से टीनशेड लगाकर सुरक्षित भी किया गया है।
इस स्थल पर लगभग 4 लाख फुट का टेंट लगाया जा रहा है। कथा स्थल पर 5 पंडाल बनाए गए है। कथा व्यास के लिए 80 बाई 150 का विशाल मंच तैयार किया जा रहा है। इसमें मुख्य ड्रॉम पंडाल ढाई लाख फुट का है इसकी चौड़ाई लगभग 150 और लंबाई 1400 फुट है। इसके अतिरिक्त 4 पंडाल भी बनाए जा रहे है। इसमें से एक पंडाल साधु संतों के लिए आरक्षित है वही एक पंडाल प्रेस के लिए बताया जा रहा है। वही एक पंडाल कथा के सेवादार और एक पंडाल में आयोजन कर्ता और गणमान्य नागरिकों के लिए आरक्षित किए गए है।
विशाल भोजनालय,30 हजार लोगों का होगा भंडारा
कथा के मुख्य आयोजन कर्ता कपिल अमोला वालो ने बताया कि यहां पर कथा स्थल के सामने ही एक विशाल भोजन शाला का निर्माण किया जा रहा है जहां 30 हजार लोगों के लिए विशाल भंडारा हो सकेगा।
कार्यक्रम की जानकारी
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा शिवपुरी में श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 23 नवंबर को कलश यात्रा से शुरू होगा। यह कलश यात्रा मां राजेश्वरी दरबार से शुरू होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी। 24 नवंबर से भागवत कथा का शुभारंभ होगा, जो प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी और 30 नवंबर तक चलेगी। दिव्य दरबार की तारीख अभी तय नहीं हुई है। कथा के संयोजक ने सभी माता बहनों से निवेदन किया है कि कलश यात्रा में वह पधारे और कोई भी कीमती आभूषण पहनकर नही आए।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने लाखों लोग पहुंचते हैं। उनकी दरबार में संख्या और बढ़ जाती है, इसलिए व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे है। शिवपुरी में हवाई पट्टी के पीछे स्थित नर्सरी ग्राउंड को कथा का आयोजन स्थल बनाया जा रहा है लगभग 50 बीघा जमीन को समतल किया गया है। कथा स्थल के विशाल ग्राउंड को चारो ओर से टीनशेड लगाकर सुरक्षित भी किया गया है।
इस स्थल पर लगभग 4 लाख फुट का टेंट लगाया जा रहा है। कथा स्थल पर 5 पंडाल बनाए गए है। कथा व्यास के लिए 80 बाई 150 का विशाल मंच तैयार किया जा रहा है। इसमें मुख्य ड्रॉम पंडाल ढाई लाख फुट का है इसकी चौड़ाई लगभग 150 और लंबाई 1400 फुट है। इसके अतिरिक्त 4 पंडाल भी बनाए जा रहे है। इसमें से एक पंडाल साधु संतों के लिए आरक्षित है वही एक पंडाल प्रेस के लिए बताया जा रहा है। वही एक पंडाल कथा के सेवादार और एक पंडाल में आयोजन कर्ता और गणमान्य नागरिकों के लिए आरक्षित किए गए है।
विशाल भोजनालय,30 हजार लोगों का होगा भंडारा
कथा के मुख्य आयोजन कर्ता कपिल अमोला वालो ने बताया कि यहां पर कथा स्थल के सामने ही एक विशाल भोजन शाला का निर्माण किया जा रहा है जहां 30 हजार लोगों के लिए विशाल भंडारा हो सकेगा।
कार्यक्रम की जानकारी
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा शिवपुरी में श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 23 नवंबर को कलश यात्रा से शुरू होगा। यह कलश यात्रा मां राजेश्वरी दरबार से शुरू होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी। 24 नवंबर से भागवत कथा का शुभारंभ होगा, जो प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी और 30 नवंबर तक चलेगी। दिव्य दरबार की तारीख अभी तय नहीं हुई है। कथा के संयोजक ने सभी माता बहनों से निवेदन किया है कि कलश यात्रा में वह पधारे और कोई भी कीमती आभूषण पहनकर नही आए।
FOR MORE NEWS