shivpuri news : बहन के प्रेमी पर मारपीट के आरोप,खेत मे मरणासन्न मिले युवक की संदिग्ध मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा में निवास करने वाले 24 साल के युवक की मौत हो गई थी। आरोप है कि युवक की बहन के प्रेमी ने मारपीट कर उसे खेत में फेंक दिया था। परिजन इलाज कराने के लिए शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे जहां इलाज के दौरान की उसकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक मायापुर थाने के ग्राम गुरजा निवासी रामगिरी (24) पुत्र पप्पू गिरी गोस्वामी की 18-19 नवंबर की दरम्यानी रात मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में मौत हो गई है। पिता पप्पू का कहना है कि बेटा रामगिरी मजदूरी से ट्रैक्टर चलाता है। 17 नवंबर को रामगिरी नजदीक के गांव गुरुकुदवाया ट्रैक्टर रखकर पैदल आ रहा था। में गुरुकुदवाया के छोटू धाकड़ ने रोककर गाली-गलौज की। छोटू और सुरेश धाकड़ ने बेटे को पीटा। उसी दिन शाम 6-7 बजे बेटे ने घर आकर बताया।

बेटा कह रहा था उनका गांव है, हम कुछ नहीं कर सकते। क्योंकि एक साल पहले छोटू धाकड़ ने मेरी बेटी को भगाकर शादी कर ली। उसी को लेकर छोटू ने बेटे रामगिरी को ताने मारे और पीटा। दूसरे दिन 18 नवंबर को रामगिरी दोपहर 3 बजे जमीन पर पड़ा मिला। इलाज कराने शिवपुरी लाए, जहां उसकी मौत हो गई।

इस मामले में मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह का कहना है कि युवक की मौत की जानकारी के बाद गांव में जाकर पूछताछ की तो ग्रामीणों ने बताया कि पिता से शराब पीकर आने पर उसे डांट दिया था जिसके बाद उसने जहर खा लिया। रामगिरी से मारपीट की कोई शिकायत हमारे पास नहीं आई है। डॉक्टर का भी मानना है कि युवक की मौत जहर के सेवन से हुई है।