SIR के कार्य से संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के लिए कलेक्टर की सूचना

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण अवधि के दौरान यह देखा गया है कि मतदाता सूची के कार्य में संलग्न बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ बिना अनुमति के अपने मुख्यालय पर उपलब्ध नहीं रहते हैं, जिससे कार्य प्रभावित होता है।

कार्य की संवेदनशीलता एवं समयबद्धता के दृष्टिगत विशेष गहन पुनरीक्षण की अवधि 7 फरवरी 2026 तक उक्त कार्य से संबंधित समस्त अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर पूर्ण समय उपलब्ध रहें, इस हेतु सभी प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित किये जाते हैं।

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा आदेशित किया है कि मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण कार्य में सम्मिलित समस्त अधिकारी/कर्मचारी अपरिहार्य एवं अति आवश्यक परिस्थितियों में ही कार्यालय कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से अवकाश स्वीकृत कराकर ही मुख्यालय छोड़ सकेंगे। आदेश के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।