Shivpuri News: हैप्पी डेज स्कूल के स्टूडेंट बने पर्यावरण मित्र, धरती पर जीवन इसलिए यहां पेड़ पौधे हैं

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के क्लीन और ग्रीन बनाने का संदेश देने के लिए हैप्पी डेज स्कूल के स्टूडेंट पर्यावरण मित्र बनकर सफाई का संदेश देने के लिए सड़कों पर उतरे। आज फिजिकल क्षेत्र में स्कूलों के स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया किया कि हमारे लिए साफ सफाई क्यो आवश्यक है।

हमारे शहर को साफ और पर्यावरण युक्त रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। बच्चो के इस नाटक को देख रहे लोगों ने शपथ ली की हम अपने घर की तरह शहर को भी साफ सुथरा रखने का प्रयास करेगें। बच्चो ने अपने संदेश के माध्यम से कहा कि इस धरती पर जीवन सिर्फ इसलिए है कि यहां पर पेड़ पौधे है और यह नहीं रहेंगे तो मानव जीवन भी नहीं रहेगा।  

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि पर्यावरण को लेकर बच्चों की ऑनलाइन वर्कशॉप हुई थी कि कैसे हम पर्यावरण को बचा सके,एक्शन प्लान बनाया गया। स्कूल के 20 बच्चों ने फिजिकल क्षेत्र में 20 घरों का चुनाव किया। इन घरों पर काम शुरू किया गया। इस घर मे पेड़ पौधे लगे हो,अपने घर के कचरे से कैसे खाद बना सकते है उनको बच्चों ने बताया। 20 घरों को कपड़े के बैग, डस्टबिन दिए,इसमे गीला और सूखा कचरा कैसे डाले और इस कचरे को खाद के रूप में कैसे उपयोग करे। धीरे धीरे इन घरा में बच्चों को सफलता मिली है।

वही आज आज पर्यावरण को बचाने के लिए जन जागरूकता के लिए हैप्पी डेज स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक आयोजन किया था। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चो ने धरती माता की वेदना का प्रकट किया कि कैसे पर्यावरण के बिगड़ने के कारण नुकसान हो रहा है। कचरे को प्लास्टिक की थैली में भरकर सडक पर फेंकने से कैसे गाय माता मौत के मुंह में चली जाती है गाय की इस वेदना का जीवंत उदाहरण बच्चो ने दिया। बच्चो ने शिवपुर की जनता से निवेदन किया कि कचरे को सड़क पर नहीं फेंके डस्टबिन का प्रयोग करें,बच्चों ने ग्रीन शिवपुरी क्लीन शिवपुरी का संदेश दिया। बच्चो के इस जागरूकता अभियान में उत्साहवर्धन करने के लिए स्कूल के स्टाफ सहित हैप्पी डेज स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती गीता दिवान मौजूद थी।

Knowledge Graph