SIR के काम में लापरवाही,बीएलओ को किया कलेक्टर ने सस्पेंड

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में अपेक्षित प्रगति न लाने और गंभीर लापरवाही बरतने पर पिछोर विधानसभा क्षेत्र-26 के भाग संख्या 238 के बीएलओ अशोक कुमार वंशकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बीएलओ अशोक कुमार वंशकार को मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण एवं वितरित गणना पत्रक की जानकारी को ऑनलाइन दर्ज करने तथा डिजिटाइजेशन संबंधी कार्य समयसीमा में शत प्रतिशत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, किंतु श्री वंशकार द्वारा 07 दिवस व्यतीत हो जाने के बाद भी 20 नवंबर तक 1347 गणना पत्रक में से मात्र 135 (10.02%) गणना पत्रक का डिजिटाइजेशन किया गया। इस प्रकार उनके कार्य में गंभीर शिथिलता और उदासीनता स्पष्ट पाई गई।

श्री वंशकार द्वारा मनमाना और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार अपनाए जाने से निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण की गति प्रभावित हुई है। इसे देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र-26 पिछोर का कार्यालय रहेगा।