shivpuri news : शिवपुरी के जूडो खिलाड़ियों ने जीते हैदराबाद में गोल्ड और कास्य पदक

Bhopal Samachar

शिवपुरी। श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में संचालित जूडो प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में 60 खिलाड़ी नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है, जिसमें से 05 खिलाड़ियों ने हैदराबाद में 16 से 20 नवम्बर 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में म.प्र. की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए 01 स्वर्ण एवं 01 कांस्य पदक अर्जित किया। जिसमें 50 किलोग्राम में लोकेन्द्र सिंह गुर्जर ने 01 स्वर्ण पदक एवं 45 किलोग्राम में लक्ष्य चौहान ने कांस्य पदक अर्जित किया। वही कु. शिवानी भिलाला ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के. खरे, ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में विभिन्न खेलों को प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कई खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित कर जिले का नाम रोशन कर रहे है। खेल परिसर में संचालित जूडो प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में कई खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जूडो खेल में प्रतिनिधित्व करते हुए कई पदक अर्जित कर अपना भविष्य सुरक्षित कर खेल से नौकरी भी प्राप्त की। जूडो खिलाड़ियों ने जिले का ही नहीं प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने जिले के विभिन्न खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों से अपील की है कि वे श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में उपलब्ध विभिन्न खेल अधोसंरचना का उपयोग खिलाड़ी कर अपना भी भविष्य खेलों के क्षेत्रों में बना सकते है।