शिवपुरी। शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिंह निवास पुल के नीचे बीते रविवार की शाम एक ट्रक चालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। बताया जा रहा हैं कि ट्रक चालक बैराड़ से कोटा के लिए सोयाबीन लेकर जा रहा था तभी रोंग साइट से आ रहे एक युवक ने ट्रक चालक के ट्रक के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा दी। जिसके बाद उसे गालियां देने लगा,जब ट्रक चालक ने उसे गाली देने से रोका तो उसने उसके साथ मारपीट कर दी।
जिसके बाद वह ट्रक चालक को अपने साथ बंधक बनाकर ले गया और उसके साथ मारपीट कर दी। वहीं ट्रक चालक का भाई जब उसे बचाने पहुंचा तो मोटरसाइकिल चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी भी मारपीट कर दी। पुलिस के आने पर ट्रक चालक को रावत बंधुओं ने छोड़ा।
जानकारी के अनुसार करन सिंह यादव पुत्र हजरत सिंह यादव उम्र 33 साल निवासी ग्राम सतेरिया थाना देहात शिवपुरी ने बताया कि में बीते रविवार की शाम 6 बजे की बात हैं मैं व मेरा छोटा भाई देव सिंह यादव के साथ ट्रक में सोयाबीन बैराड़ से भरकर कोटा के लिए जा रहे थे जैसे ही सिह निवास पुल के नीचे से ट्रक को निकाला, तो पुल के नीचे खड़े नितिन रावत ने अपनी मोटरसाइकिल को मेरे ट्रक के आगे लगा दिया और मुझसे बोला कि तुम ठीक से गाड़ी चलाया करों।
मैंने कहा कि मैं तो अपनी साइट से ही गाड़ी चला रहा हूं तो नितिन रावत ने फोन करके अपने पिता को बुला लिया थोड़ी देर बाद उसके पिता दशरथ रावत आ गये और दोनों मुझे गंदी गंदी गालियां देने लगे। मैंने गालियां देने से मना किया तो दशरथ ने अपने हाथ में लिये डंडा मारा जो मेरे सिर में बायं तरफ चोट आकर चोट खून निकलने लगा। मुझे मेरे भाई देव सिंह ने बचाया तो नितिन रावत ने डंडे से मेरे भाई की मारपीट कर दी। उसकी कमर में मूंदी चोटें आई हैं मौके पर राहगीर आ गये जिन्होंने घटना देखी व बीच बचाव किया।
बंधक बनाकर ले गया दशरथ,पुलिस के आने पर छोड़ा
फिर दोनों बोले कि रिपोर्ट करने गये तो जान से खत्म कर देंगे। वहीं मेरे पास रखे 40 हजार रुपये भी हड़प लिये। वहीं मुझे अपनी गाडी में डालकर बंधक बनाकर अपने साथ ले गये। जिसके बाद मुझे पूरे 2 घंटे बाद छोड़ा और मेरे साथ मारपीट की वहीं मेरे सिर में भी लठ मार दिया जिससे मेरे सिर में टांके आये हैं। वहीं करन सिंह यादव ने बताया कि पुलिस के आने पर दशरथ व नितिन ने मुझे वहां से छोड़ा। जिसके बाद में सीधे सिटी कोतवाली पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने धारा 126 2, 115 2, 296 , 351 2 , 35 में मामला दर्ज कर लिया हैं।
जिसके बाद वह ट्रक चालक को अपने साथ बंधक बनाकर ले गया और उसके साथ मारपीट कर दी। वहीं ट्रक चालक का भाई जब उसे बचाने पहुंचा तो मोटरसाइकिल चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी भी मारपीट कर दी। पुलिस के आने पर ट्रक चालक को रावत बंधुओं ने छोड़ा।
जानकारी के अनुसार करन सिंह यादव पुत्र हजरत सिंह यादव उम्र 33 साल निवासी ग्राम सतेरिया थाना देहात शिवपुरी ने बताया कि में बीते रविवार की शाम 6 बजे की बात हैं मैं व मेरा छोटा भाई देव सिंह यादव के साथ ट्रक में सोयाबीन बैराड़ से भरकर कोटा के लिए जा रहे थे जैसे ही सिह निवास पुल के नीचे से ट्रक को निकाला, तो पुल के नीचे खड़े नितिन रावत ने अपनी मोटरसाइकिल को मेरे ट्रक के आगे लगा दिया और मुझसे बोला कि तुम ठीक से गाड़ी चलाया करों।
मैंने कहा कि मैं तो अपनी साइट से ही गाड़ी चला रहा हूं तो नितिन रावत ने फोन करके अपने पिता को बुला लिया थोड़ी देर बाद उसके पिता दशरथ रावत आ गये और दोनों मुझे गंदी गंदी गालियां देने लगे। मैंने गालियां देने से मना किया तो दशरथ ने अपने हाथ में लिये डंडा मारा जो मेरे सिर में बायं तरफ चोट आकर चोट खून निकलने लगा। मुझे मेरे भाई देव सिंह ने बचाया तो नितिन रावत ने डंडे से मेरे भाई की मारपीट कर दी। उसकी कमर में मूंदी चोटें आई हैं मौके पर राहगीर आ गये जिन्होंने घटना देखी व बीच बचाव किया।
बंधक बनाकर ले गया दशरथ,पुलिस के आने पर छोड़ा
फिर दोनों बोले कि रिपोर्ट करने गये तो जान से खत्म कर देंगे। वहीं मेरे पास रखे 40 हजार रुपये भी हड़प लिये। वहीं मुझे अपनी गाडी में डालकर बंधक बनाकर अपने साथ ले गये। जिसके बाद मुझे पूरे 2 घंटे बाद छोड़ा और मेरे साथ मारपीट की वहीं मेरे सिर में भी लठ मार दिया जिससे मेरे सिर में टांके आये हैं। वहीं करन सिंह यादव ने बताया कि पुलिस के आने पर दशरथ व नितिन ने मुझे वहां से छोड़ा। जिसके बाद में सीधे सिटी कोतवाली पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने धारा 126 2, 115 2, 296 , 351 2 , 35 में मामला दर्ज कर लिया हैं।