Shivpuri News: भतीजे को जान से मारने की धमकी देकर भाभी का बलात्कार करने वाला देवर गिरफ्तार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में आने वाले ग्राम सहरया में गांव के एक युवक ने रिश्ते में भाभी लगने वाली एक महिला के साथ एक साल तक लगातार बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। इसके साथ ही घटना की जानकारी किसी को देने पर उसे डराया धमकाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ। पुलिस ने आरोपित को आज गांव छोड़कर फरार होने की फिराक में दिनारा रेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके गांव व समाज के नाते देवर अंकित पाल पुत्र करन सिंह पाल निवासी ग्राम सहरया थाना दिनारा ने पिछले एक साल से उसके साथ डरा धमका कर लगातार बलात्कार किया है,पीडिता ने बताया कि वह उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देता था।  

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया, परंतु आरोपित सूचना मिलने के कारण पहले ही कहीं भाग गया था। इसी क्रम में पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो गुरुवार को थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित फरार होने की फिराक में है, वह दिनारा रेस्ट हाउस के आसपास देखा गया है।

थाना प्रभारी ने जब बताए गए स्थान पर सूचना की तस्दीक के लिए फोर्स भेजा तो एक युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ा और पूछताछ की तो उसकी पहचान अंकित पाल पुत्र करन सिंह पाल निवासी ग्राम सहरया के रूप में की गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।